भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क

0
भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क

बीते कई दिनों से ChatGPT के नए इमेज जनरेशन टूल ने शोर मचा रखा है. हर कोई स्टूडियो घिबली आर्ट की फोटो जेनरेट करने में लगा है. सोशल मीडिया पर चारों तरफ बस यही छाया हुआ था. Studio Ghibli-स्टाइल की इमेजे ने इंटरनेट पर एक बड़ा ट्रेंड बना लिया है. खासकर भारत में ये टूल काफी पॉपुलर हुआ है. भारत के वजह से चैटजीपीटी को फायदा मिला है. OpenAI के COO ब्रैड लाइटकैप ने इस नई फीचर के इस्तेमाल के बारे में कुछ शानदार आंकड़े शेयर किए हैं. जो ये दिखाते हैं कि ये फीचर कितना पॉपुलर हुआ है.

130 मिलियन यूजर्स ने बनाए 700 मिलियन से ज्यादा इमेज

ब्रैड लाइटकैप ने X पर एक पोस्ट में बताया कि 130 मिलियन से ज्यादा ChatGPT यूजर्स ने 700 मिलियन से ज्यादा इमेजे जनरेट की हैं. ये आंकड़ा दिखाता है कि नए फीचर ने कितना जोरदार असर डाला है और लोग इसे कितनी उत्सुकता से इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

ऑल्टमैन ने पहले भी कहा था कि ओपनएआई के एक घंटे में एक मिलियन यूजर्स थे, जबकि 2022 के लास्ट में एआई काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. जब चैटजीपीटी को पब्लिकली शुरू किया गया था, जहां एक महीने में 1 मिलियन यूजर्स जुड़े थे.

भारत में घिबली आर्ट बनाने वाले ज्यादा

भारत में चैटजीपीटी घिबली आर्ट काफी ट्रेंड में रहा है. चैटजीपीटी पर नए इंडिया से कई यूजर्स जुड़े थे. जिसकी वजह से चैटजीपीटी को काफी फायदा हुआ है. घिबली आर्ट ने चैटजीपीटी को एक बार फिर से दूसरे एआई प्लेटफॉर्म से ज्यादा पावरफुल दिखा दिया है. चैटजीपीटी का लर्निंग अपडेट और नए टूल्स इसे और खास बना देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…