बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…


पुलिस ने 7 चोरों को गिरफ्तार किया
बिहार की कटिहार पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वालों के साथ चोरी का माल खपाने यानी खरीदारी करने वाले सेठ को भी गिरफ्तार किया है. बारसोई थाने से जुड़े एक मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से पुलिस को डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सोना-चांदी बरामद हुआ है. कटिहार एसपी वैभव शर्मा की माने तो हाल ही के दिनों में बारसोई अनुमंडल में जो भी सोना-चांदी घर से या दुकान से चोरी किया गया था. उन मामलों का कनेक्शन इसी गिरोह से है.
मामले का खुलासा करते एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल को बारसोई बाजार जैन मंदिर रोड के रहने वाले अमित कुमार जैन ने घर से 900 ग्राम सोना और 72 किलो चांदी के जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इसी मामले की जांच करते हुए पहले श्याम सोनी और फिर यासिर को गिरफ्तार किया. इसके बाद दोनों की निशानदेही पर अशराफुल, मोहम्मद अकबर, फिरोज आलम और समरूल हक को गिरफ्तार किया है.
7 चोर अरेस्ट
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी का सामान वैभव अनिल पटेल को बेचते और गिरवी रखते थे. इस दौरान उन्हें पता चला कि अमित कुमार जैन भी सोना चांदी गिरवी रखता है और उसके पास बड़ी मात्रा में सोना-चांदी है. इसी को लेकर यासिर और श्याम सोनी ने जैन के घर को निशाना बनाया था. फिलहाल पुलिस ने हाल के दिनों में बारसोई अनुमंडल में सोना-चांदी की हुई तमाम चोरी के मामले में यासिर श्याम सोनी अशरफुल, मोहम्मद अकबर, फिरोज आलम और समरूल हक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें
सोना खरीदने वाला भी गिरफ्तार
जबकि वैभव अनिल पटेल को अवैध तरीके से चोरी का सोना-चांदी खरीदने और गिरवी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार हुए सभी चोरों के पास से अलग-अलग मात्रा में सोना-चांदी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशरफुल, समरूल हक और मोहम्मद अकबर का पहले से अपराधिक इतिहास है उनके कई मामले दर्ज है.
रिपोर्ट- राजेश कुमार ठाकुर/ कटिहार