Laptop Tricks: लैपटॉप स्लो चलता है तो क्या करें? घर पर ही ऐसे होगा ठीक – भारत संपर्क


Laptop Repairing Tips At Home
आजकल लैपटॉप हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुका है. चाहे काम हो, पढ़ाई हो या एंटरटेनमेंट, लैपटॉप बिना कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन कभी-कभी हमारा लैपटॉप स्लो चलने लगता है, जो कि बहुत परेशान करता है. अगर आपका लैपटॉप भी स्लो हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने लैपटॉप को घर पर ही ठीक कर सकते हैं.
लैपटॉप को रिबूट करें
अगर आपने लंबे समय से लैपटॉप को बंद नहीं किया है, तो उसे एक बार रिबूट करें. रिबूट करने से सिस्टम रिफ्रेश हो जाता है. कई बार ये छोटी-मोटी दिक्कतों ठीक कर देता है.
अपडेट्स चेक करें
आपके लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स के अपडेट्स न होने पर वो स्लो हो सकता है. अपने लैपटॉप के सभी सॉफ्टवेयर अपडेट करें. इसके लिए पहले Settings में जाएं. इसके बाद Update & Security पर क्लिक करें. Windows Update में दाकर आप ये कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
बिना जरूरत के प्रोग्राम्स बंद करें
लैपटॉप में कुछ ऐप्स और प्रोग्राम्स बिना जरूरत के रन होते रहते हैं. जो प्रोसेसर और RAM पर प्रेशर डालते हैं. इनको Task Manager से बंद करें.
डिस्क क्लीनअप करें
आपकी हार्ड ड्राइव में जमा हुई फालतू फाइल्स लैपटॉप को स्लो कर सकती हैं. इसके लिए, Disk Cleanup टूल का इस्तेमाल करें और बेकार की फाइल्स हटा दें.
वायरस स्कैन करें
कभी-कभी वायरस के वजह से भी लैपटॉप स्लो हो सकता है. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से लैपटॉप को स्कैन करें और वायरस हटा दें.
ग्राफिक्स सेटिंग्स कम करें
अगर आप गेमिंग या वीडियो एडिटिंग करते हैं, तो ग्राफिक्स सेटिंग्स हाई रेंज की हो सकती हैं, जिससे लैपटॉप स्लो हो सकता है. ग्राफिक्स सेटिंग्स को कम करने से स्पीड बेहतर हो सकती है.
अगर इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपका लैपटॉप सही से काम नहीं कर रहा है, तो जिस कंपनी का आपका लैपटॉप है उसके सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं.