गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क

0
गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क
गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की तारीफों के पुल

फैन से गैलेक्सी में मिले सलमान खान

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की दरियादिली के बारे में हर कोई जानता है. भाईजान अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं और जब एक फैन उनसे मिलने गया तो उन्होंने उस फैन को अच्छे से अटैंड किया. इसके बारे में फैन ने खुद सोशल मीडिया पर बताया और कहा कि सलमान के अंदर क्या-क्या क्वालिटीज हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं.

सलमान खान के फैन ने एक्स हैंडल पर भाईजान से मिलने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. इसके बारे में लिखते हुए फैन ने बताया कि सलमान से मिलने के बाद वो दिल से उनके थैंकफुल हैं क्योंकि सलमान असल में बेहतरीन इंसान हैं.

ये भी पढ़ें

सलमान खान से मिलकर खुश हुआ फैन

टाइम्स नाउ के मुताबिक, एक फैन ने लिखा, ‘सलमान भाई से पर्सनली गैलेक्सी अपार्टमेंट में मिला, हमारे हर संदेश मैंने उन्हें दिए. आपका बहुत बहुत धन्यवाद भाई जो आपने इतने धैर्य के साथ हमें सुना और हमें अपना कीमती समय दिया.’ इसके साथ ही उन्होंने दो और लोगों को थैंक्यू कहा जिन्होंने सलमान खान से मिलने में उस फैन की मदद की थी.

वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘थैंक्यू सो मच भाई हमें समझने और अपना टाइम देने के लिए. ये बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं होता राहुल एन कनल के बिना.’ राहुल एन कनल आई लव मुंबई फाउंडेशन के प्रेसिडेंट हैं जिन्हें एक्स हैंडल पर कई बड़े सेलेब्स फॉलो करते हैं जिनमें कपिल शर्मा, सोन कपूर जैसे सितारे शामिल हैं.

‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल?

दिवाली 2023 पर फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी जिसका बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स था. लगभग 2 सालों के बाद फिल्म सिकंदर इस साल ईद पर यानी 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई. फिल्म सिकंदर फिलहाल थिएटर्स में लगी है लेकिन इसे रिस्पॉन्स वो नहीं मिल रहा जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी.

पिछली बाद ईद पर फिल्म सी का भाई किसी की जान (2023) आई थी जो फ्लॉप रही और अब फिल्म सिकंदर का भी कोई बड़ा कमाल नजर नहीं आ रहा है. सलमान खान की फिल्म सिकंदर का निर्देशन एआर मुरूगादास ने किया है. इस फिल्म को साजिद नाडियावाला के प्रोड्यूस किया है. सलमान खान के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, सुनील शेट्टी और प्रतीक स्मिता पाटिल ने अहम किरदार निभाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क