रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क

0
रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क

खेत से निकली मूर्ति
रामनवमी के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चमत्कार देखने को मिला. यहां इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव में खेत की खुदाई के दौरान प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की मूर्ति प्रकट हुई है. यह खबर जैसे ही इलाके में फैली वहां भारी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु इकट्ठा हो गए, जिसके बाद ये इलाका जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा.
दरअसल ये मामला बरेली के इज्जतनगर के रूपापुर गांव का है, जहां किसान होतम सिंह अपने खेत में रोजमर्रा के काम के लिए पहुंचे थे. वह जब खेत में फावड़ा चला रहे थे. तभी उनका फावड़ा किसी कठोर वस्तु से टकराया. शुरू में उन्हें लगा कि शायद कोई पत्थर होगा, लेकिन जब उन्होंने ध्यान से मिट्टी हटाई तो उसके अंदर से एक सुंदर और प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति निकली. मूर्ति निकलते ही किसान हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत गांव वालों को इसकी जानकारी दी.
गांव में खुशी की लहर
रामनवमी के शुभ अवसर पर हनुमान जी की मूर्ति प्रकट होने को ग्रामीण एक दिव्य संकेत के रूप में देख रहे हैं. लोग इसे भगवान का आशीर्वाद मान रहे हैं और इसे गांव की खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक भी मान रहे हैं. ऐसे में देखते ही देखते खेत में लोगों की भीड़ जुट गई. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सभी दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धा भाव से पूजा करने लगे.
खेत में ही शुरू हुई पूजा अर्चना
स्थानीय लोगों ने खेत में ही मूर्ति की अस्थायी स्थापना कर दी. वहीं हनुमान चालीसा और कीर्तन-भजन का आयोजन शुरू हो गया है. श्रद्धालु फूल, प्रसाद और चढ़ावा लेकर पहुंच रहे हैं और पूजा में भाग ले रहे हैं. भक्तों ने मिट्टी से मूर्ति को सावधानी से साफ किया और उस पर चंदन और गुलाल लगाया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग अब इस जगह पर स्थायी मंदिर निर्माण की योजना बना रहे हैं. कई ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण के लिए दान देना भी शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि भगवान बजरंगबली ने खुद इस स्थान को चुना है और यह जगह अब एक तीर्थ स्थल बन सकती है.
प्रशासन से संपर्क की तैयारी
ग्रामीणों का कहना है कि वह जल्द ही प्रशासन से संपर्क कर इस जगह को धार्मिक स्थल घोषित करने की मांग करेंगे. इसके साथ ही मूर्ति की जांच और संरक्षण की भी जरूरत महसूस की जा रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामले को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है. रामनवमी के शुभ दिन इस तरह हनुमान जी की मूर्ति का प्रकट होना लोगों के लिए आस्था, विश्वास और भक्ति से जुड़ा एक अद्भुत अनुभव बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क