KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क


किंग में इतना धांसू होगा दीपिका का रोल
साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा था. उसके बाद से ही वो लंबे ब्रेक पर हैं. इस साल उनकी कोई भी फिल्म नहीं आएगी. साल 2026 में KING आएगी, जिसकी सालभर से तैयारी की जा रही है. अबतक फिल्म का शूट भी शुरू नहीं हुआ है. यूं तो इस पिक्चर से शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं अभिषेक बच्चन फिल्म में खूंखार विलेन बनने वाले हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण की फिल्म में एंट्री हो गई है. अब यह खबर कंफर्म बताई जा रही है.
‘किंग’ में दीपिका का रोल कैसा होगा?
हाल ही में पीपिंगमून पर एक खबर छपी. इससे पता लगा कि शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की किंग में दीपिका पादुकोण को लॉक कर दिया गया है. इस पिक्चर को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रोडक्शंस वाले मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ‘किंग’ में सुहाना खान की मां का रोल करती दिखेंगी. साथ ही शाहरुख खान की एक्स लवर भी होंगी. इसे एक रिवेंज एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एक्सटेंडेड कैमियो करने वाली हैं. उनका पार्ट काफी इंपोर्टेंट होने वाला है.
फिल्म में दीपिका को लेने की वजह?
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद दोनों ही इस स्पेशल कैमियो के लिए दीपिका पादुकोण को लेना चाहते थे. फुल फ्लैज्ड रोल न होने के बावजूद उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी है. दरअसल शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पिछली दोनों फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ में भी साथ दिखे थे. अब एक बार फिर किंग में भी काम करते दिखेंगे. ‘ओम शांति ओम’ के बाद यह उनकी छठी फिल्म होने वाली है. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ‘पठान 2’ में भी यह जोड़ी नजर आएगी.
ये भी पढ़ें
इस रोल में 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़
जी हां, दीपिका पादुकोण ‘जवान’ में भी मां का किरदार निभाती नजर आईं थी. फिल्म ने दुनियाभर से 1000 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं प्रभास की ‘कल्कि 2898एडी’ में भी वो प्रेग्नेंट हैं, जो कहानी अब आगे बढ़ेगी. इस पिक्चर ने भी 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. अब वो एक बार फिर सुहाना खान की मां का रोल प्ले करती दिखेंगी.
‘किंग’ रीमेक है?
ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की King साल 2000 में आई एक्शन थ्रिलर ‘बिच्छू’ से इंस्पायर्ड है. लेकिन यह रीमेक नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, कहानी कुछ उसी तरह होने की उम्मीद है. फिल्म में शाहरुख खान सुहाना के साथ मिलकर बदला लेने के लिए निकलेंगे. वहीं सुहाना खान के पेरेंट्स के लिए सैफ अली खान और तबू के नाम पर भी विचार किया गया था, लेकिन बाद में यह आइडिया ड्रॉप कर दिया गया. अगले महीने से फिल्म का काम शुरू होने वाला है, जो 2026 के आखिर में रिलीज की जाएगी.