मूल्यांकन की मियाद 17 तक, जांचनी होगी 41 हजार कॉपियां, पहले…- भारत संपर्क

मूल्यांकन की मियाद 17 तक, जांचनी होगी 41 हजार कॉपियां, पहले चरण की 13 हजार कॉपियों कि जांच शेष, दूसरे चरण में मिली 28 हजार उत्तर पुस्तिकाएं
कोरबा। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा करने के लिए निर्धारित समय तक कर दी गई है। समन्वय केंद्र मेें जांच कार्य में जुटे शिक्षकों को 17 अप्रैल तक का समय दिया गया है, लेकिन इससे पहले कार्य पूरा करना होगा। तय मियाद तक लगभग 41 हजार कॉपियां जांचनी होगी। जांच के बाद गोपनीय सामाग्रियों माशिमं को प्रेषित किया जाएगा।माशिमं बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। इस बीच मूल्यांकन केंद्र में दूसरी खेप में 28 हजार उत्तरपुस्तिकाएं और पहुंची है। पहले चरण में आई कॉपियों की जांच अंतिम चरण पर है। 13 हजार उत्तरपुस्तिकाएं ही शेष रह गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर (माशिमं) अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। कोरबा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायलय साडा कन्या और एनसीडीसी में मूल्यांकन केंद्र में कॉपियों की जांच चल रही है। पहले चरण में दोनों समन्वय केंद्र में लगभग एक लाख 33 हजार 814 उत्तरपुस्तिकाएं आई थी। इसमें एक लाख 20 हजार 786 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। लगभग 13 हजार उत्तरपुस्किाओं की जांच शेष है। यह भी दो से तीन दिनों के भीतर पूरा होने की बात कही जा रही है। गुरुवार को दोनों ही मूल्यांकन केंद्र में दूसरी खेप की उत्तरपुस्तिकाएं पहुंची है। बताया जा रहा है कि दूसरी खेप में साडा कन्या में 16 हजार 413 और एनसीडीसी में लगभग 12 हजार उत्तरपुस्तिकाएं पहुंची है। इन कॉपियों की गणना के साथ ही शनिवार से दूसरी खेप की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शुरू हो जाएगी। इन कॉपियों की जांच में लगभग 500 से अधिक मूल्यांकनकर्ता जुटे हुए हैं। जिले में कई विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी है। ऐसे में माशिमं ने कुछ विषयों के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए निजी विद्यालयों के शिक्षकों की मदद लेनी पड़ रही है। इन शिक्षकों के सहयोग से मूल्यांकन केंद्र में पहुंची उत्तरपुस्तिकाओं को निर्धारित समय में जांचने में मदद मिल रही है।