अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क

0

अश्विन ने लिया बड़ा फैसला (Photo: PTI)
रविचंद्रन अश्विन ने ये साफ कर दिया है कि वो अब अपने यू-ट्यूब चैनल पर CSK के किसी भी मैच की कवरेज नहीं करेंगे. IPL 2025 में अब तक अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के प्रीव्यू और पोस्ट मैच शो करते आ रहे थे. लेकिन अब वो ऐसा करते नहीं दिखेंगे. अश्विन के अचानक लिए इस फैसले को सोशल मीडिया पर उड़ी कंट्रोवर्सी से जोड़कर देखा जा रहा है.
क्या है मामला?
अब सवाल है कि कंट्रोवर्सी पैदा हुई कैसे? दरअसल, CSK के मैच से जुड़े एक यूट्यूब शो में गेस्ट बनकर आए साउथ अफ्रीका और RCB के एनालिस्ट प्रसन्ना एगोराम ने फ्रेंचाइजी के टीम सेलेक्शन से जुड़े फैसले पर सवाल उठा दिए थे. उन्होंने अश्विन और जडेजा के ऊपर नूर अहमद को खिलाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई थी. हालांकि, उस वीडियो को बाद में यूट्यूब से हटा दिया गया था. मगर तब तक उस पर कंट्रोवर्सी छिड़ चुकी थी.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रन से मिली हार के बाद CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से जब इस बारे में सवाल हुआ था तो उन्होंने मामले को बेकार बताया था. फ्लेमिंग ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें तो ये भी नहीं मालूम कि अश्विन का यूट्यूब चैनल है.ये सब बेकार की बातें हैं.
ये भी पढ़ें

यूट्यूब चैनल पर एडमिन पोस्ट- CSK के मैच नहीं होंगे कवर
6 अप्रैल को अश्विन की ओर से यूट्यूब चैनल पर एक एडमिन नोट पोस्ट किया गया, जिस पर लिखा था कि वो अब CSK के मैच कवर नहीं करेंगे.

IPL 2025 में CSK के खिलाड़ी हैं अश्विन
IPL 2025 में अश्विन भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. वो पीली जर्सी वाली टीम से ही खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब जिस टीम से खेल रहे हों, जिससे पैसे कमा रहे हों, उस टीम के खिलाफ ही अश्विन के यूट्यूब चैनल पर ऑनएयर होगा तो इससे कंट्रोवर्सी तो होगी ही. संभवत: इसी को ध्यान में रखकर अश्विन ने CSK के मैचों को कवर नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने ये भी अपने नोट में लिखा गेस्ट के बयान अश्विन के निजी विचार नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICMAI CMA June 2025 Result 2025: सीएमए इंटरमीडिएट में सुजल और फाइनल में हंस ने…| स्वतंत्रता दिवस पर पहनें इस तरह के सूट-साड़ी, मिलेगा परफेक्ट लुक| अभिषेक गर्ग का निधन, आज अंबिकापुर में होगा अंतिम संस्कार – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2 Event: बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं साउथ के सुपरस्टार? ऋतिक के… – भारत संपर्क| बरेली में 2 पक्षों में हिंसक झड़प, छत से फेंके गए पत्थर, चले लाठी-डंडे; पुल… – भारत संपर्क