कुदमुरा व बालको रेंज में हाथियों की मौजूदगी, वन अमला अलर्ट,…- भारत संपर्क

0



कुदमुरा व बालको रेंज में हाथियों की मौजूदगी, वन अमला अलर्ट, कदमझरिया में ग्रामीण के मकान को किया ध्वस्त

कोरबा। वनमंडल कोरबा में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। कुदमुरा व बालको रेंज में 52 की संख्या में हाथी दो अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। कुदमुरा रेंज के लबेद सर्किल में पहाड़ पर बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगे हुए हैं, जहां 39 हाथी विगत तीन दिनों से मंडरा रहे हैं। हाथी देर रात यहां के जंगल में विचरण करते रहते हैं। धरमजयगढ़ वनमंडल से पहुंचे हाथियों ने अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन उनके उत्पात की संभावना बनी हुई है। जिसे देखते हुए वन विभाग हाथियों की ट्रेकिंग में लगा हुआ है। चूंकि हाथी जिस स्थान पर घूम रहे हैं वह पसरखेत, कुदमुरा, लेमरू रेंज की सीमा से सटा हुआ है। संबंधित क्षेत्र के अमले को भी सतर्क रहने को कहा जा रहा है। लबेद व आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। उधर बालको रेंज में भी 13 हाथी पहुंच गए हैं। हाथियों का यह दल अब तक लेमरू के कोरई सर्किल स्थित कदमझरिया जंगल में सक्रिय था, लेकिन वह अब बालको की सीमा में प्रवेश कर वहां के जंगलों में विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने यहां पहुंचने से पहले कदमझरिया गांव में घुसकर एक ग्रामीण के मकान को ध्वस्त कर दिया। घटना में मकान मालिक व उसका परिवार बाल-बाल बच गए। एक कोने में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

Loading






Previous articleबच्चों की चहक और मुस्कान से गुलजार हुआ विद्यालय परिसर, केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में कक्षा 1 के नन्हें मुन्नों का हुआ स्वागत
Next articleमूल्यांकन की मियाद 17 तक, जांचनी होगी 41 हजार कॉपियां, पहले चरण की 13 हजार कॉपियों कि जांच शेष, दूसरे चरण में मिली 28 हजार उत्तर पुस्तिकाएं

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती, अभी जान लें कब और कैसे करना है…| 96 घंटे, 150 बारातियों से पूछताछ… बच्ची को रसगुल्ला का लालच देकर रेप करने… – भारत संपर्क| अब बिहार में नहीं खा सकेंगे मछली! नीतीश सरकार ने पकड़ने पर लगाया बैन, क्यों…| प्यास लगे या न लगे, इस वेंडर का गाना सुनकर पानी तो पीना पड़ेगा! डेढ़ करोड़ लोगों ने…| सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण…- भारत संपर्क