*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क

जशपुरनगर 07 अप्रैल 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज स्व श्री दिलीप सिंह जूदेव चौक के पास जशपुर जिले वासियों को करोड़ों की सौगात दी। उन्होंने जशपुर नगरीय क्षेत्र सहित अन्य विभागों में 63.4359 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने 364.59 लाख के 5 कार्यों का लोकार्पण किए। इसमें जशपुर नगर पालिका परिषद के 03 कार्य, जिसकी लगत 48.46 लाख और आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के 02 कार्य, जिसकी लगत 315.73 लाख के कार्य शामिल हैं।
इसी प्रकार 59.75 करोड़ के 22 कार्यों का भूमि पूजन किए। इसमें जशपुर नगर पालिका परिषद के 20.87 करोड़ के 09 कार्य, पुलिस विभाग के 1.56 करोड़ के 03 कार्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 5.59 करोड़ के 03 कार्य और पंचायत एवं ग्रामीण सड़क विकास विभाग के 31.75 करोड़ के 07 कार्य शामिल हैं।
भूमिपूजन कार्य में नगरपालिका के विभिन्न वार्डाे में बी.टी.रोड़ निर्माण कार्य, सी.सी.रोड़ निर्माण, नाली एवं स्ट्रोम वाटर ड्रेन निर्माण, पेवर ब्लॉक (पाथवे) निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाईट विस्तार, अधिकारी-कर्मचारी हेतु भवन निर्माण तथा सामुदायिक भवन निर्माण, रणजीता स्टेडियम के पास सूर्य नमस्कार एवं सौदर्यकरण, सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट निर्माण कार्य, सेमर तालाब एवं देशपाण्डे पार्क का उन्नयन, थाना भवन पत्थलगांव, लोदाम और करडेगा निर्माण, ग्राम गीधा में वीव्हीटीजीएस छात्रों हेतु 50 सीटर बालक छात्रावास, सोनक्यारी में वीव्हीटीजीएस छात्रों हेतु 50 सीटर बालिका छात्रावास, भड़िया में वीव्हीटीजीएस छात्रों हेतु 50 सीटर बालिका छात्रावास का निर्माण तथा हुण्डरूपाठ से कनेलीपाट, कर्णपुर से कोरवा बस्ती, अंकीराकोना से जोगीसरवा वि.ख.सड़क निर्माण कार्य-लम्बाई-3.20 कि.मी., हर्रापाठ से डाकाकोना, टी.आर-06 से खम्हनटोली, सड़क निर्माण लम्बाई-4.40 कि.मी. बेंजोरा से डहुकोना, तालासिली से हर्रापाठ, सड़क निर्माणलम्बाई-11.20 कि.मी. सी.जी.07-एम-87 सड़क निर्माण, फरसाबहार-कुनकरी, लम्बाई-20.00 कि.मी., सिंगीबहार से अबीरा तक सड़क निर्माण लम्बाई- 5.60 कि.मी., जामपानी से दुलदुला तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई-17.22 कि.मी. पलेपखना से पण्डरीपानी तक सड़क निर्माण कार्य लम्बाई-14.00 कि.मी. शामिल हैं।
लोकापर्ण के कार्याे में नगरपालिका के वार्ड क्र 13 जिला अस्पताल के सामने जयस्तम्भ चौक उन्नयन, वार्ड क्र 08 कम्पोस्ट सेंटर एवं वार्ड क्रमांक 11 चीर बगीचा में आर.आर.सेंटर, वार्ड क्र 04 में सामुदायिक भवन, 50 सीटर शासकीय नवीन आदिवासी कन्या आश्रम जुरगुम में छात्रावास का निर्माण और 50 सीटर प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास नारायणपुर में छात्रावास का निर्माण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत नगर पालिका के अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ,राम प्रताप सिंह ,नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जुदेव , भरत सिह कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह जनसंपर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय सहित अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।