हाले बिलासपुर , सरकंडा क्षेत्र में फिर एक बार अवैध धर्मांतरण…- भारत संपर्क

0
हाले बिलासपुर , सरकंडा क्षेत्र में फिर एक बार अवैध धर्मांतरण…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बिलासपुर में अवैध धर्मांतरण ने अपनी गहरी जड़े जमा ली है। हर रविवार को उन पिछड़े इलाकों में प्रार्थना सभा के नाम पर खुलकर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है, जहां कम पढ़े लिखे, गरीब और नासमझ लोग रहते हैं। हर रविवार को यहां सभा लगाकर लोगों को प्रलोभन देकर उनकी अज्ञानता का लाभ उठाते हुए उन्हें धर्मांतरित किया जा रहा है।

इस रविवार को भी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को पता चला कि सरकंडा क्षेत्र के निखिल आश्रम के पास स्थित अटल आवास में दो जगहो पर सभा लगाकर धर्मांतरण किया जा रहा है। अटल आवास सरकारी भवन है और यहां इस तरह की अवैध धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी बाहर से आकर पास्टर स्थानीय महिलाओं को अपनी जाल में फंसा रहे थे।
पुलिस के साथ हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे तो यह आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस दो पास्टर समेत 6 लोगों को पकड़ कर ले आई, जिनसे पूछताछ की गई।

हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि गरीब, युवा महिलाओं को टारगेट बनाया जा रहा है। बिलासपुर अवैध धर्मांतरण का हब बन चुका है। इसे रोकने के लिए सख्त कानून की मांग की गई तो वही कहा गया कि इस तरह के लोगों को अब हर हाल में सबक सिखाया जाएगा। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है लेकिन संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस मामले में सख्त कानून न होने से आरोपी आसानी से छूट जा रहे हैं, जबकि इसके पीछे पूरा रैकेट काम कर रहा है। इसमें मिशनरी से लेकर सरकारी संस्थानों में बैठे लोग भी शामिल है, इसे बेहद खतरनाक बताते हुए धर्मांतरण रोकने और धर्मांतरित लोगों की घर वापसी करने की बात कही गई।

पुलिस के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने इस तरह की गतिविधियां चलाने पर अपना विरोध दर्ज कराया और कहा कि जो काम पुलिस को करना चाहिए था वह हिंदू संगठनों को करना पड़ रहा है। दरअसल अटल आवास निवासी महिला दीपा गोटेल के निवास पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। खास बात है कि इससे पहले 31 मार्च की कार्यवाही में भी रघुनंदन नगर निवासी पास्टर दीपक सिंह सिदार और उसकी पत्नी पूजा सिदार ईसाई धर्म का प्रचार करती मिली थी, यहां भी वही लोग धर्मांतरण का काम कर रहे थे।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दीपा गोटेल, पास्टर दीपक सिदार, उसकी पत्नी पूजा सिदार, गुरविंदर सिंह, शिव कुमार धीवर और मधु कुमार केंवट को हिरासत में लिया है। मामले में छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है।
इधर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि मामले में धर्मांतरण से जुड़ा मधु कुमार केवट उस शैक्षणिक संस्था से जुड़ा हुआ है जिसमें काम करने वाला अनीश मसीह पर भी कई युवतियों को धर्मांतरित करने का गंभीर आरोप लग चुका है, इसलिए आशंका जाहिर की गई है कि कहीं इसके पीछे पूरा रैकेट तो काम नहीं कर रहा, जिसमें किसी बड़ी संस्था की भूमिका हो। इसकी भी जांच की मांग की गई है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क