8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत…

0
8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत…
8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती, जानिए आज के दिन क्या-क्या हुआ था?

क्रांतिकारी मंगल पांडे

भारतीय इतिहास के लिहाज से 8 अप्रैल की तारीख बेहद महत्वपूर्ण है. यही वो दिन है जब अंग्रेजों को ये अहसास हो गया था कि अब भारत में वह ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे. इसकी शुरुआत की थी 1857 क्रांति के हीरो रहे मंगल पांडे. मंडल पांडे को बगावत के लिए आज के दिन ही फांसी दी गई थी.

स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे ने 29 मार्च 1857 को अपनी ही बटालियन के खिलाफ बगावत कर दी थी. दरअसल उन्हें जानवरों की चर्बी से बने कारतूसों पर आपत्ति थी. इससे उन्हें ठेस पहुंची और उन्होंने बैरकपुर में ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला कर दिया था और मारो फिरंगी का नारा दिया था. इस काम के लिए उन्हें 18 अप्रैल को फांसी दिए जाने की तारीख तय की गई थी, लेकिन ब्रिटिश हुकूमत को ये आशंका थी कि उनकी फांसी पर बवाल हो सकता है, इसीलिए उन्होंने 8 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे सैनिकों के सामने ही फांसी पर चढ़ा दिया गया था.

इसके अलावा आज के दिन ही भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने सेंट्रल असेंबली में बम फेंक न सिर्फ ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी. इस बम धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था, क्रांतिवीरों का उद्देश्य अंग्रेजी हुकूमत को सिर्फ चेताना था और भारत की आजादी की अलख जगाना था, ताकि अंग्रेजों को ये अहसास हो सके कि अब भारत में उनके दिन लद गए.

8 अप्रैल का इतिहास

1857: बैरकपुर रेजीमेंट के सिपाही मंगल पांडे को फांसी दी गई.

1894: वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का निधन.

1929: भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा असेंबली में बम फेंकना और गिरफ्तारी.

1950: भारत-पाकिस्तान के बीच लियाकत-नेहरू समझौता सम्पन्न.

1973: महान स्पेनिश चित्रकार पाब्लो पिकासो का निधन.

2013: ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर का निधन.

2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेजपुर (असम) से सुखोई-30 एमकेआई विमान में उड़ान भरी.

2024: मालदीव की निलंबित मंत्री मरियम शिउना ने भारतीय तिरंगे का अपमान किया, बाद में आलोचना के बाद माफी मांगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ