पेड़ से टकराई बेकाबू कार , दो शिक्षकों ने गंवाई जान, दो की…- भारत संपर्क

0



पेड़ से टकराई बेकाबू कार , दो शिक्षकों ने गंवाई जान, दो की हालत गंभीर, शक्तिनगर ढलान के पास हुआ हादसा

कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। कोयलांचल में देर रात हुए हादसे में दो शिक्षक की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए है। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई। हादसे के बाद घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात लगभग 11:30 बजे दीपका क्षेत्र के शक्तिनगर ढलान के पास एक भीषण सडक़ हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब चारों युवक शक्तिनगर दीपका से विवाह समारोह में शामिल होकर स्विफ्ट कार से कोरबा लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शक्तिनगर ढलान के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में हिमांशु सिंह 31 वर्ष निवासी खरमोरा एवं शुभम दीप 30 वर्ष निवासी एमपी नगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद्रभान सिंह और सत्यवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों कार क्रमांक बीआर 01 जेसी 5623 से वापस कोरबा लौट रहे थे। राहगीरों द्वारा तत्काल 112 डायल को सूचना दी गई, जिसके बाद दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। यह घटना एक बार फिर सडक़ सुरक्षा को लेकर लापरवाही और तेज रफ्तार की कीमत को उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शोकग्रस्त परिजनों और क्षेत्रवासियों में इस दुर्घटना को लेकर शोक व्याप्त है।
बॉक्स
सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में दे रहे थे सेवा
मृतक शिक्षक सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में सेवा दे रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सुबह स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया।

Loading






Previous articleगजब है! रेत की जगह सडक़ पर डाल रहे राखड़
Next articleआयुक्त की रंग ला रही पहल सज संवर रहा है कोरबा, जगह-जगह स्वच्छता के साथ सुंदरता बनी आकर्षण का केंद्र

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत ऑनलाइन सट्टा वसूली करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| आमने-सामने भाई-भाई… अजय देवगन से भिड़ेंगे Sanjay Dutt, अक्षय कुमार से बचकर… – भारत संपर्क| इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने PSL में गाड़ा झंडा, 9 पारियों में ठोका चौथा शतक, … – भारत संपर्क| Viral: बाथरूम सिंगर तो सुना होगा, आज पाइप सिंगर भी देख लीजिए; बंदे ने सुरीली आवाज से…| 15 अप्रैल का इतिहास: 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, GATT समझौते पर साइन… जानें और…