चीन में बैन होने जा रहा है Hollywood? शी जिनपिंग सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला – भारत संपर्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने दुनिया में ट्रेड वॉर को भड़का दिया है. चीन और यूरोपीय संघ की जवाबी कार्रवाई से दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. ट्रंप के इस फैसले से कई देशों के मार्केट और इकोनॉमी पर गंभीर असर पड़ेगा ऐसे में विश्वस्तर पर इसकी चर्चा हो रही है. इसी बीच, ट्रंप ने चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी है. अब चाइना ने भी ट्रंप की धमकी का जवाब धमकी से दिया है.
फिल्में किसी भी देश की इकोनॉमी का एक बड़ा हिस्सा होती हैं, ऐसे में अगर किसी देश में उनपर बैन लगा दिया जाए तो ये देश की अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा प्रहार हो सकता है. ऐसी खबर आ रही है कि चाइना की शी जिनपिंग सरकार अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री यानी हॉलीवुड को अपने देश में बैन करने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.
ट्रंप की टैरिफ धमकी का जवाब
डोनाल्ड ट्रंप के भारी टैरिफ के जवाब में चीन अपने देश में हॉलीवुड फिल्मों पर बैन करने पर विचार कर रहा है. DailyMail ने BBC के Radio 4 प्रोग्राम के हवाले से एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. हालांकि, चाइनीज सरकार की तरफ से अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि ट्रंप के टैरिफ के जवाब में चाइना ये बड़ा कदम उठा सकती है.
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने अपने बयान में कहा कि चीन की सरकार देश हित के लिए जरूरी फैसले लेने में कतराती नहीं है. हम हर तरह का कड़ा कदम उठाने में सक्षम हैं, अगर बात हमारे देश की सुरक्षा की होगी. सोशल मीडिया पर चल रही बैन की अफवाहों पर बात करते हुए लिन जियान ने कहा कि हम सोशल मीडिया पर चल रहे कॉमेंट्स का अक्सर जवाब नहीं देते.
आपको बता दें कि एक चाइनीज वीचैट अकाउंट ने मंगलवार को पोस्ट किया कि चीन ट्रंप सरकार के टैरिफ के विरोध में कड़े कदम उठाने जा रही है. ऐसा कहा गया कि चीन सरकार अमेरिका को सबक सिखाने के लिए छह बड़े काउंटर मेजर्स ले सकती है. इस बैन में कृषी और ट्रेड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर बैन लगाने की भी बात सामने आ रही है.