Priyansh Arya Century: पहली गेंद पर छक्का, 39 पर शतक, प्रियांश आर्या ने ठोक… – भारत संपर्क

प्रियांश आर्या ने 39 गेंदों में ठोकी सेंचुरीImage Credit source: PTI
प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 में अपना पहला शतक जमा दिया है. पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में हैरतअंगेज शतक जमा दिया है. आईपीएल में अपना पहला ही सीजन खेल रहे 24 साल के प्रियांश ने मंगलवार 8 अप्रैल को मुल्लांपुर के मैदान पर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी कर ली. आईपीएल में अपना चौथा ही मैच खेल रहे प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया था. फिर 13वें ओवर में लगातार 3 छक्के और चौका जमाकर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. ये इस सीजन का सबसे तेज शतक है, जबकि शतक जमाने वाले वो सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं.
पहली बॉल पर जमाया छक्का
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू करते हुए ताबड़तोड़ 47 रन कूटने वाले प्रियांश को पिछले मैच में निराशा हाथ लगी थी. वो पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर के हाथों बोल्ड हो गए थे. उस निराशा से उबरते हुए प्रियांश ने अगले ही मैच में पहली गेंद पर छक्का जमा दिया. खलील के ओवर की ऐसी शुरुआत के बाद अगली ही गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला था, जब खलील ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया था. मगर ओवर की पांंचवीं गेंद पर फिर इस बल्लेबाज ने छक्का जमा दिया.
अश्विन-पथिराना को कूटकर जड़ा शतक
प्रियांश ने इसके बाद चेन्नई के हर गेंदबाज को निशाना बनाया, जिसमें दिग्गज स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन भी शामिल थे. बल्कि छठे ओवर में अश्विन की गेंद पर ही छक्का लगाकर प्रियांश ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये इस सीजन में किसी भी भारतीय का सबसे तेज अर्धशतक जमाया. मगर सिर्फ इतने से ही उन्हें शांति नहीं मिली, बल्कि इसके बाद फिर अश्विन के खिलाफ लगातार 2 छक्के मिले. प्रियांश का असली कहर बरपा 13वें ओवर में.
तूफानी पेसर मतीषा पथिराना की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर प्रियांश ने 3 लंबे-लंबे छक्के जमा दिए. फिर अगली गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक भी जमा दिया. वो 14वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे. साथ ही CSK के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया.
पंजाब ने खर्चे करोड़ों रुपये
प्रियांश आर्या ने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचाया था. इस दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार 6 छक्के भी जड़े थे. इसके दम पर मेगा ऑक्शन में पंजाब ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब सिर्फ 4 मैच के अंदर 24 साल के इस युवा बल्लेबाज ने खुद को साबित कर दिया है. प्रियांश इस सीजन में शतक जमाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी. मगर प्रियांश ने उनसे भी तेज शतक जमा दिया.