Swiggy से ऑर्डर करने पर मिलेगा 500 रुपये का डिस्काउंट! ये है तरीका – भारत संपर्क

0
Swiggy से ऑर्डर करने पर मिलेगा 500 रुपये का डिस्काउंट! ये है तरीका – भारत संपर्क

Swiggy Instamart पर शॉपिंग करते टाइम 500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. शॉपिंग के दौरान ऐप पर Maxxsaver फीचर ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाता है. इस फीचर के जरिए, आपको एक 999 रुपये से ज्यादा वाले ऑर्डर पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. अच्छी बात ये है इस डिस्काउंट के लगने के बाद भी डिलीवरी टाइम 10 मिनट ही रहेगा. लेकिन ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए मिलता है. इसके बारे में पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.

स्विगी इंस्टामार्ट ने ‘मैक्ससेवर’ फीचर शुरू कर के जेप्टो के ‘सुपरसेवर’ फीचर को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. ये फायदा आपको कैसे मिलेगा यहां समझें.

Maxxsaver डिस्काउंट कैसे और किसे मिलेगा?

ये सुविधा उन सभी 10 शहरों में ऑफर की जा रही है जहां-जहां पर स्विगी इंस्टामार्ट सर्विसेस अवेलेबल हैं. ये सुविधा उन सभी 10 शहरों में ऑफर की जा रही है जहां-जहां पर स्विगी इंस्टामार्ट सर्विसेस मिलती है. मैक्ससेवर का बेनिफिट केवल उन लोगों को ही मिलेगा जो स्विगी के BLCK मेंबर्स हैं. जब BLCK मेंबरशिप वाले लोगों के ऑर्डर की एवरेज कीमत 999 रुपये या इससे ज्यादा होगी तो सभी कैटगरी में डिस्काउंट हासिल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

क्या है स्विगी का प्लान?

स्विगी इस स्टेप से बड़े ऑर्डर्स को बढ़ावा देना है. इसके जरिए यूजर्स को ज्यादा कीमत पर ज्यादा सामान खरीदने के लिए मोटिवेट करना है. कंपनी अपने एवरेज ऑर्डर वैल्यू को बढ़ानी राह पर चल रही है. बीत कुछ टाइम में इंस्टामार्ट पर ऑर्डर की एवरेज कीमत 469 रुपये से बढ़कर 534 रुपये हो गई है.

यही नहीं जेप्टो ने भी अपनी सर्विसेस में बदलाव करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिससे ये टक्कर और भी मजेदार हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में नंबर-1 बन गए RCB के फिल सॉल्ट, पूरन-अभिषेक-गिल से भी आगे निकले – भारत संपर्क| अमेरिका और चीन की लड़ाई में भारत मारेगा बाजी, स्मार्टफोन एक्सपोर्ट से बनाएगा… – भारत संपर्क| उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर कांग्रेस ने दी शहीदों को…- भारत संपर्क| तखतपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 ट्रैक्टर रेत…- भारत संपर्क