खड़पड़ी और फुलसर में बरपा हाथियों का आतंक, हाथियों ने चार…- भारत संपर्क

0



खड़पड़ी और फुलसर में बरपा हाथियों का आतंक, हाथियों ने चार मकान को तोड़ा, ग्रामीणों ने भागकर मचाई जान

कोरबा। कटघोरा वनमंडल में मौजूद हाथियों का दल अब गांव में घुसकर उत्पात मचाने लगा है। बीती रात दो गांव में घुसे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए चार मकान को ध्वस्त कर दिया। मकान में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई । ग्रामीणों ने किसी तरह हाथियों को खदेड़ा। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। वन अमला नुकसान का आकंलन कर रहा है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है। कटघोरा वनमंडल में 43 हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। अब तक हाथी जंगल में ही विचरण कर रहे थे। वनविभाग उनकी निगरानी में जुटा हुआ था। इसी बीच देर रात जब ग्रामीण अपने घरों में सोए हुए थे। हाथी ग्राम खड़पड़ी और फुलसर में जा घुसे। जहां हाथियों ने भारी उत्पात मचाते हुए चार ग्रामीणों के मकान को तोड़ दिया। जिस दौरान हाथी मकान को तोड़ रहे थे। उसमें मौजूद लोग सो रहे थे। किसी तरह जान बचाकर भागने में ग्रामीण सफल रहे। गंाव में हाथियों के घुस आने से अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह एकजुट होकर हाथियों को खदेड़ा। वन अमला हाथियों को खदेडऩे में नाकाम साबित हो रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। हाथी लगातार रबी और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। अब रिहायशी क्षेत्र में उनकी मौजूदगी में जनहानि का खतरा बढ़ गया है।

Loading






Previous articleगर्मी बढ़ते ही गला तर करने शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी मांग, मिट्टी के घड़े का बाजार गर्माया, जमकर हो रही खरीदी
Next articleगांजा बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध गांजा, वाहन एवं मोबाइल जब्त

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क