IPL 2025: पंजाब की जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल को मिली सजा, पाए गए दोषी – भारत संपर्क

0
IPL 2025: पंजाब की जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल को मिली सजा, पाए गए दोषी – भारत संपर्क

मैक्सवेल पर जुर्माना ( Photo: PTI)
CSK के खिलाफ पंजाब किंग्स ने मुकाबला तो जीत लिया, मगर उसके एक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर भारी जुर्माना लगा है. जुर्माने के अलावा मैक्सवेल पर एक डिमेरिट पॉइंट भी लगाया गया है. मैक्सवेल पर ये जुर्माना मैच के दौरान IPL नियम तोड़ने के चलते लगाया गया है. हालांकि, इस सीजन ऐसी गलती को लेकर जुर्माना भुगतने वाले वो पहले खिलाड़ी नहीं हैं. मैक्सवेल पर मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगाया गया है.
ग्लेन मैक्सवेल ने मानी अपनी गलती
IPL की ओर से बयान जारी कर ग्लेन मैक्सवेल के बारे में जानकारी दी गई. IPL ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि ग्लेन मैक्सवेल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्हें लेवल 1 के तहत दोषी माना गया. मैक्सवेल ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती मानी, जिसके बाद इस मामले में अब और कोई दलील या सुनवाई नहीं होगी. लेवल 1 का दोषी पाए जाने के मामले में मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम और मान्य होता है.
मैक्सवेल पहले खिलाड़ी नहीं…
लेवल 1 के तहत दोषी करार दिए जाने वाले मैक्सवेल IPL 2025 में पहले खिलाड़ी नहीं हैं. उनसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से खेल रहे दिग्वेश राठी पर इसे लेकर अब तक दो बार जुर्माना लग चुका है. दिग्वेश पर पहली बार मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगा. वहीं दूसरी बार उन्हें मैच फीस की 50 फीसद राशि फाइन की गई. दिग्वेश के अलावा ईशांत शर्मा भी लेवल 1 के दोषी पाए जा चुके हैं, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लग चुका है.
CSK के खिलाफ PBKS के मैक्सवेल का प्रदर्शन
मैच में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्ले से कुछ खास नहीं किया. CSK के खिलाफ पंजाब किंग्स के इस ऑलराउंडर ने 2 गेंदों का सामना कर बस 1 रन बनाए. मैक्सवेल अश्विन का शिकार बने. गेंदबाजी में भी मैक्सवेल ने एक ही विकेट लिया मगर वो विकेट बेशकीमती रहा. क्योंकि, वो CSK के इनफॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र का विकेट रहा, जो मैच में खतरनाक बनते दिख रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोंटाना में बड़ा हादसा, कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, रेस्क्यू जारी – भारत संपर्क| Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क| 4 छक्के-4 चौके और तूफानी स्ट्राइक रेट, 77 दिनों बाद उतरे मनीष पांडे ने दिला… – भारत संपर्क| बिलासपुर में लगातार दूसरे दिन अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़,…- भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज,…