चोरी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गया…- भारत संपर्क

0
चोरी के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गया…- भारत संपर्क

बिलासपुर – शहर के तेलीपारा स्थित विजय वॉच एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से चोरी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गया एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

प्रार्थी दौलतराम चौधरी ने 12 जनवरी को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 जनवरी की रात वे रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। अगले दिन सुबह दुकान खोलने पर उन्होंने देखा कि दुकान का सामान बिखरा हुआ था और 02 नग मोबाइल, 04 नग घड़ी एवं गल्ले में रखी नकदी गायब थी। अज्ञात चोर ने दुकान के पीछे के दरवाजे से घुसकर लगभग ₹40,000 मूल्य का सामान चोरी कर लिया था।

जांच के दौरान 07 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक शनिचरी बाजार बाल्मीकि चौक के पास मोबाइल बेचने की फिराक में है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दुर्गेश घोरे (उम्र 22 वर्ष), निवासी आदर्श नगर, देवरी खुर्द को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किया गया एक मोबाइल और घड़ी उसने रेलवे स्टेशन में किसी को बेच दिया और शेष रकम खाने-पीने में खर्च कर दी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है तथा आरोपी को 08 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर सौची लाल वर्मा, आरक्षक नुरूल कादीर, गोकूल जांगड़े एवं धीरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क