IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क

0
IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क

साई सुदर्शन का सीजन में तीसरा अर्धशतकImage Credit source: PTI
आईपीएल की हर टीम में बड़े-बड़े इंटरनेशनल स्टार्स के बीच धीरे-धीरे युवा खिलाड़ी भी अपनी पहचान बनाने लगे हैं. ये खिलाड़ी टीम के बड़े सितारों की सफलता या नाकामी के बीच अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे हैं. शुभमन गिल और जॉस बटलर जैसे सुपरहिट बल्लेबाजों के बीच ऐसी ही छाप छोड़ रहे हैं बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन. पिछले सीजन में टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में रहे सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में भी ये सिलसिला जारी रखा है. टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत करने वाले सुदर्शन ने अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी दमदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया.
शुभमन गिल हुए फेल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार 9 अप्रैल को सीजन के 23वें मैच में राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने जल्द ही पहला विकेट गंवा दिया था. तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. राजस्थान के तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पावरप्ले में अपनी तेज रफ्तार से कहर बरपा रहे थे, जिसका असर गिल के विकेट के रूप में दिखा. मगर सुदर्शन ने उनका डटकर सामना किया और हथियार नहीं डाले.
मगर साई सुदर्शन ने फिर जमाया रंग
आर्चर से निपटने के बाद सुदर्शन ने राजस्थान के दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाया, जिसमें फजलहक फारुकी और तुषार देशपांडे के ओवर्स में खूब बाउंड्री आई. देशपांडे के ओवर में तो सुदर्शन ने 2 चौके और 1 छक्का बरसा दिया. देखते ही देखते इस युवा बल्लेबाज ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. ये इस सीजन के 5 मैच में सुदर्शन का तीसरा अर्धशतक है, जबकि एक मैच में उन्होंने 49 रन भी बनाए थे. उन्होंने सीजन के पहले और दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई थी, जबकि तीसरे मैच में 1 रन से चूक गए थे. चौथे मैच में हालांकि वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए लेकिन पांचवें मैच में उन्होंने जोरदार वापसी की.
बटलर के साथ बेहतरीन साझेदारी
सुदर्शन की इस पारी का असर ये हुआ कि 2.1 ओवर में सिर्फ 15 रन पर पहला विकेट गंवाने के बावजूद 6 ओवर में 56 रन बना लिए थे. जल्द ही दूसरी छोर से जॉस बटलर ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू कर दी और राजस्थान के गेंदबाजों की खबर ली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों में 80 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप की, जिसकी मदद से गुजरात ने 11 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क