मशहूर एक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी को दिया धोखा, फोन करके मांगा तलाक, तंग आकर छोड़… – भारत संपर्क

0
मशहूर एक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी को दिया धोखा, फोन करके मांगा तलाक, तंग आकर छोड़… – भारत संपर्क
मशहूर एक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी को दिया धोखा, फोन करके मांगा तलाक, तंग आकर छोड़ दिया था घर

प्रेग्नेंट पत्नी को धोखा देने वाला एक्टर कौन? (फोटो- इंस्टाग्राम)

अभिनेता ओम पुरी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते दर्शकों का सालों तक एंटरटेनमेंट किया था. मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ओम पुरी ने बाद में हिंदी सिनेमा में एक खास पहचान बनाई थी. ओम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. उन्होंने दो-दो शादी की थी.

ओम अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका साल 2017 में निधन हो गया था. उनकी मौत के आठ साल बाद उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर ने उन्हें लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब ओम उन्हें चीट कर रहे थे. इसके बाद ओम ने सीमा से तलाक भी मांगा था. अब सीमा ने उन कड़वी यादों को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है.

सीमा ने पढ़े लव लेटर, ओम पुरी ने मांगा तलाक

ओम पुरी ने साल 1993 में नंदिता पुरी से दूसरी शादी की थी. लेकिन इससे पहले उन्होंने सीमा कपूर से शादी की थी. हालांकि जब सीमा को ओम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला था तो वो बुरी तरह टूट गई थीं. सीमा ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब ओम हॉलीवुड फिल्म ‘सिटी ऑफ जॉय’ पर काम कर रहे थे तब उन्हें नंदिता संग उनके अफेयर के बारे में पता चला था. सीमा के मुताबिक मेरे अच्छे दोस्त रेनू सलूजा, सुधीर मिश्रा और अन्य को हॉलीवुड फिल्म के दौरान ओम के अफेयर के बारे में पता चला था. उस समय सीमा दिल्ली में थीं.

ये भी पढ़ें

Om Puri 3

बाद में सीमा को ओम ने फोन किया था और उन्हें अपने अफेयर के बारे में खुद सब कुछ बताते हुए उनसे तलाक मांग लिया था. लेकिन सीमा विश्वास नहीं कर पा रही थीं. लेकिन वो जब दिल्ली से मुंबई लौटीं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने खुद ओम और नंदिता के लव लेटर देखे थे. जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा था.

हर्जाने के तौर पर ओम ने भेजे 25 हजार

जब सीमा और ओम का रिश्ता बिगड़ रहा था तब सीमा प्रेग्नेंट थी. अक्सर ही उन दिनों ओम के पास नंदिता के फोन आते थे. इन चीजों ने सीमा को परेशान कर दिया था. सीमा अपनी शादी बचाना चाहती थीं, लेकिन चीजें उनके हाथों से निकलती जा रही थीं. आखिरकार तीन महीने की प्रेग्नेंट सीमा ने उनका घर छोड़ दिया था. तलाक के बाद उन्हें 6 लाख रुपये गुजारा भत्ता मिला. लेकिन सीमा ने बच्चे की मौत के बाद भेजे ओम पुरी के 25 हजार रुपये ठुकरा दिए थे. ये रकम उन्होंने सेक्रेटरी के जरिए भिजवाई थी.

कौन हैं सीमा कपूर?

सीमा कपूर, जाने-माने एक्टर अन्नू कपूर की बहन हैं. वहीं उनके बड़े भाई रंजीत कपूर भी फिल्ममेकर हैं. सीमा खुद बतौर राइटर और फिल्ममेकर काम कर चुकी हैं. शुरू से ही उनका झुकाव फिल्मी दुनिया की तरफ था. क्योंकि उनके पिता पिता कभी थिएटर कंपनी चलाते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में नंबर-1 बन गए RCB के फिल सॉल्ट, पूरन-अभिषेक-गिल से भी आगे निकले – भारत संपर्क| अमेरिका और चीन की लड़ाई में भारत मारेगा बाजी, स्मार्टफोन एक्सपोर्ट से बनाएगा… – भारत संपर्क| उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर कांग्रेस ने दी शहीदों को…- भारत संपर्क| तखतपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 ट्रैक्टर रेत…- भारत संपर्क