ऋषिकेश ही नहीं भारत की इन टूरिस्ट स्पॉट्स पर भी होती है शानदार रिवर राफ्टिंग


New Project 2025 04 10t111014.977
हमारे दिमाग में जैसे ही रिवर राफ्टिंग का ख्याल आता है तो ऋषिकेश के अलावा कोई ख्याल नहीं आता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इसके अलावा भी रिवर राफ्टिंग करने के लिए खूबसूरत जगहें हैं. जिसका मजा आप ले सकते हैं. रिवर राफ्टिंग वैसे ही नदीं में मुमकिन है जिसमें काफी ज्यादा लहरें और उबड़-खाबड़ होती हैं. नदी में राफ्टिंग करना थोड़ा चैलेंजिंग जरूर है लेकिन यह काफी ज्यादा मजेदार होता है.
पहले सिर्फ ऋषिकेश और उसके आस-पास की गंगा नदियों में ही राफ्टिंग होती थी. लेकिन आज हम आपको 10 ऐसे स्पॉट्स बताएंगे जहां पर आप शानदार राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं.
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग
उत्तराखंड के ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए काफी ज्यादा मशहूर है. यह नॉर्थ इंडिया की रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे बेस्ट जगह है. ऋषिकेश में ही 4 जगहों पर रिवर राफ्टिंग होती है. जैसे ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, मरीन ड्राइव, कौड़ियाला, इन जगहों पर आप आधे दिन या पूरे दिन की राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं.
मसूरी की यमुना नदी
अगर गंगा नदी व्हाइट-वाटर राफ्टिंग के लिए बेस्ट है तो यमुना नदी को भी आप बतौर दूसरा ऑप्शन ले सकते हैं. यमुना नदी में रैपिड ग्रेड ग्रेड 1 से ग्रेड 3 तक है. नैनबाग से जुड्डो और दूसरा यमुना ब्रिज से जुड्डो. इन दोनों में से नैनबाग से जुड्डो अधिक फेमस है और इसमें 3 रैपिड्स हैं.
टोंस नदी (मोरी)
यमुना नदी की सहायक नदी टोंस नदी में राफ्टिंग काफी ज्यादा मुश्किलों से भरा होता है. इस नदी में राफ्टिंग करवाने वाले राफ्टर एक विशेषज्ञ होना चाहिए. टोंस नदी की भयंकर तेज धाराएं बुदबुदाते पानी के मोड़ और घुमावों से होकर गुजरती हैं. ये तेज धाराएं ज़्यादातर ग्रेड 3 से 4 लेवल से गुजरती है.
भागीरथी नदी (टिहरी गढ़वाल)
भारत के नॉर्थ इंडिया में भागीरथी नदी च्यूट, एलीफेंट रॉक, शार्प एस और कॉन्फ्लुएंस में शानदार राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. इस रास्ते में राफ्टिंग करते हुए गंगा नदी की दो सबसे अच्छी रैपिड्स, द वॉल और डैनियल डिप तक भी पहुंचा जा सकता है. इस रास्ते में राफ्टिंग करते हुए उत्तराखंड की घाटियों और पहाड़ों की प्राकृतिक भव्यता का मजा ले सकते हैं.
अलकनंदा नदी (चमोली)
गंगा नदी की दूसरी सबसे बड़ी सहायक नदी अलकनंदा की राफ्टिंग काफी ज्यादा चैलेंजिंग होती है. जो चमोली से शुरू होकर रुद्रप्रयाग तक जारी रहती है. आप इस रास्ते में राफ्टिंग करते हुए उत्तराखंड के पहाड़ों और घाटियों के सुंदर दृश्य का आनंद ले सकते हैं.
ब्यास नदी (कुल्लू मनाली)
मनाली में कई एडवेंचर्स स्पोर्ट्स हैं. आप मनाली जैसे जगह पर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. ब्यास नदी की लहरे राफ्टिंग करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह खूबसूरत और रोमांचक रास्तों से पिरडी से शुरू होता है और भुंतर, कटराईन, मोहल और बजौरा जैसी जगहों से होकर गुजरता है.
सिंधु नदी (लद्दाख)
लद्दाख के ज़ांस्कर पहाड़ों के बीचों बीच एक खुबसूरत अनुभव करना चाहते हैं तो सिंधु नदी आपके लिए सबसे अच्छी जगह है. जब आप इस सबसे लंबी एशियाई नदी में राफ्टिंग करते हैं. तो बर्फ से लदी चोटियों, बौद्ध मठों वाली ऊबड़-खाबड़ चट्टानों, अलग-अलग तरह की बस्तियों और गहरी घाटियों का नज़ारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
स्पीति नदी (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल के साउथ एरिया में कुल्लू घाटी, नॉर्थ में लद्दाख और पूर्व में तिब्बत से घिरी स्पीति नदी में आप राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. घाटियों के बीच में राफ्टिंग करना आपके यादगार लम्हों में से एक बन जाएगा. राफ्टिंग के रास्ते में आपको शानदार ग्लेशियरों, शानदार पर्वतमालाओं, हरे-भरे चरागाहों और शांत हिमालयी गांवों की खूबसूरती नजारे दिखाई देंगे.
तीस्ता नदी (सिक्किम)
तीस्ता नदी में भी आप राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. खूबसूरत सफ़ेद रेत वाले समुद्र तटों और चट्टानी इलाकों के बीच राफ्टिंग करना काफी ज्यादा शानदार अनुभव होने वाला है.
ब्रह्मपुत्र नदी (अरुणाचल प्रदेश सिक्किम)
भारत के पूर्वी भाग में ब्रह्मपुत्र नदी राफ्टिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. राफ्टिंग मार्ग टुटिंग से शुरू होता है और पासीघाट पर खत्म होता है. हरे-नीले पहाड़ों, हरे-भरे हरियाली, चट्टानी दरारों और आदिवासी बस्तियों से घिरे होते हैं. ब्रह्मपुत्र नदी में राफ्टिंग के लिए दो शर्तें हैं- एक तो राफ्टिंग करने के लिए अच्छा-खासा अनुभव होना चाहिए और दूसरा आपके पास राफ्टिंग करने का पूरा वक्त होना चाहिए क्योंकि पूरे राफ्टिंग को कवर करने में लगभग एक हफ्ते का लग सकता है.