Poonam Pandey के बाद क्या आएगी मार्क जुकरबर्ग की मौत की खबर? Meta ने जताया खतरा… – भारत संपर्क


फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लेकर मेटा ने जताई चिंता.
अभी तक जिस पूनम पांडे की मौत की खबर आ रही थी, उन्होंने अचानक खुद को जिंदा बताकर सभी को चौंका दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ये सारा खेल रचा. पूनम पांडे के बाद एक और बड़ी शख्सियत का नाम मौत से जुड़ रहा है. मेटा ने CEO मार्क जुकरबर्ग को लेकर बड़ा खतरा जताया है. अमेरिकी सरकारी एजेंसी को सौंपी गई रिपोर्ट में टेक कंपनी ने कहा कि जुकरबर्ग की मौत हो सकती है.
मेटा ने अपनी सालाना रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है. यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में फाइल की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि मेटा को मार्क जुकरबर्ग की कुछ निजी आदतें पसंद नहीं हैं. मेटा मानती है कि जुकरबर्ग की कुछ आदतें कंपनी और निवेशकों के लिए बड़ा खतरा हैं.
मेटा को मार्क जुकरबर्ग की चिंता
मेटा ने जो 10-K रिपोर्ट फाइल की है, उसमें कहा गया कि मौजूदा समय में हम मार्क जुकरबर्ग समेत अपने अहम कर्मचारियों की लगातार सर्विस और परफॉर्मेंस पर निर्भर हैं. जुकरबर्ग और मैनेजमेंट के कुछ दूसरे मेंबर्स कॉम्बैट स्पोर्ट्स, एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स, रीक्रिएशनल एविशिएन जैसी अलग-अलग रिस्क वाली एक्टिविटी में भाग लेते हैं, जिनमें गंभीर चोट और मौत का रिस्क होता है.
ये भी पढ़ें
मार्क जुकरबर्ग की खास हॉबीज
मेटा ने मार्क जुकरबर्ग की उन हॉबीज की तरफ इशारा किया जिन्हें जुकरबर्ग अक्सर करते नजर आते हैं. फेसबुक फाउंडर का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से प्यार किसी से छिपा नहीं है. मेटा सीईओ को हाइड्रोफॉयल और क्रॉसफिट का भी शौक है. इसके अलावा उन्होंने पायलट लाइसेंस हासिल करने के लिए बकायदा ट्रेनिंग ली है. अभी उनके पास स्टूडेंट पायलट सर्टिफिकेट है.
इस दिग्गज को भी पसंद है फाइट
टेक सेक्टर की दुनिया में मार्क जुकरबर्ग अकेले ऐसे दिग्गज नहीं है जिन्हें जोखिम भरे खेलों का शौक है. टेस्ला और X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क भी फाइटिंग से बेहद प्यार करते हैं. बीते साल मस्क ने खुद जुकरबर्ग को केज फाइट करने की चुनौती दी थी. हालांकि, इन दो बड़े नामों के बीच अभी तक यह फाइट नहीं हुई है.