राहुल के लिए बागी हुए RCB फैंस, हार भी गए, घमंड भी टूटा, देखें VIDEO – भारत संपर्क

केएल राहुल के नाम के लगे नारे (Photo: X/KL Rahul)
एक खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन के जोर पर पूरी टीम पर भारी पड़ते अक्सर देखा होगा. लेकिन, विरोधी टीम के फैंस ही उसका खेल देखकर बागी हो जाएं, अपनी टीम को सपोर्ट करना छोड़ उसके नाम के नारे लगाने लग जाएं, खेल के मैदान पर ऐसा बहुत कम बार होता है. उन्हीं गिने-चुने मौकों में एक वाक्या 10 अप्रैल की शाम बेंगलुरु में दिखा. मैदान RCB का था. लेकिन दिल्ली की टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने उस मैदान पर ऐसी बल्लेबाजी की RCB के फैंस अपनी टीम को हौसला बढ़ाना छोड़ राहुल-राहुल के नारे लगाने लगे. बेशक, राहुल बेंगलुरु के लोकल ब्वॉय हैं. मगर RCB के लिए उसके फैंस कितने वफादार हैं, ये सब जानते हैं. ऐसे में अगर उन्होंने बागी तेवर अपनाए, तो इसका मतलब है कि जरूर राहुल के खेल में कोई ना कोई बात रही होगी.
बेंगलुरु में राहुल-राहुल के लगे नारे
केएल राहुल के प्रदर्शन ने कैसे RCB को हार के मुंह में धकेला उस पर आएं, उससे पहले जरा आपको RCB फैंस के बागी तेवर से रूबरू करा देते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें RCB के फैंस को उसी के सामने राहुल-राहुल के नारे लगाते देखा जा सकता है. अमूमन IPL के मौसम में बेंगलुरू में ऐसा विराट कोहली के लिए होता है. लेकिन, इस वायरल वीडियो को देख लगता है कि मौसम बदला हुआ है.
Rahul Rahul chants in chinnaswamy #KLRahu pic.twitter.com/W6OwFggipX
— …🦅🚩 (@BanuTweetzzzz) April 10, 2025
बेंगलुरु RCB का गढ़ था. लेकिन केएल राहुल वहां के लोकल बॉय थे. और जब उस लोकल लड़के ने खेलना शुरू कर दिया 58 रन पर 4 विकेट गंवाने वाली दिल्ली की टीम को जीत की दहलीज पार कराते दिखा, तो बेंगलुरु के लोग फिर अपनी टीम RCB के साथ नहीं उसके संग हो लिए.
केएल राहुल की पारी कैसे पड़ी RCB पर भारी?
केएल राहुल ने 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 छक्के और 7 चौके के साथ 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन ठोके. RCB के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को जिताने में केएल राहुल ने अपनी इनिंग को कैसे रफ्तार दी, उसे इस आंकड़े से समझिए.
पहली 10 गेंदों पर राहुल का स्ट्राइक रेट 130 का रहा. अगली 11-20 गेंदों पर वो स्ट्राइक रेट घटकर 120 का हुआ. 21 से 30 गेंदों में स्ट्राइक रेट 100 का हो गया. मगर 30 गेंदों से आगे के खेल में राहुल ने रफ्तार पकड़ ली. उन्होंने 252 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम को जिताया.
इस पारी ने दिल्ली को सिर्फ जीत नहीं दिलाई बल्कि उसके विजय रथ के सिलसिले को भी जारी रखा. ये दिल्ली की इस सीजन लगातार चौथी जीत रही. वहीं RCB को अपने घर में मिली लगातार दूसरी हार.