सर्वमंगला पुल के समीप खड़ी हो रही भारी वाहनें- भारत संपर्क

सर्वमंगला पुल के समीप खड़ी हो रही भारी वाहनें
कोरबा। सर्वमंगला तिराहा और बरमपुर मुख्य मार्ग की चौड़ीकरण होने के बाद अब चालक भारीवाहनों को बिना कारण सडक़ के किनारे खड़ी कर रहे हैं। इसके अलावा सर्वमंगला पुल के समीप भी भारी वाहनें खड़ी हो रही है। इससे मार्ग संकरा हो जाता है। मार्ग से आवाजाही मुश्किल हो जाता है। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।सर्वमंगला तिराहा से बरमपुर मुख्य मार्ग के दायी और बायी दोनों ओर भारी वाहनों की कतार लग रही है। चालक गाडिय़ों को सडक़ किनारे खड़ी कर दी जाती है। इससे अन्य वाहन चालकों को आवाजाही में काफी असुविधा हो रही है। रात में वाहन चालकों की परेशानी बढ़ जाती है। एक तरफ रात में भारी वाहनों का दबाव बढ़ जाता है, तो दूसरी तरफ बेतरतीब पार्किंग की समस्या भी बढ़ जाती है। गौरतलब है कि मुख्य मार्ग पर चौड़ीकरण होने के बाद भारी वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है। लेकिन मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है। इस कारण शाम होते ही मार्ग पर अंधेरा पसर जाता है। इससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। पहले ही कई बार हादसे हो चुके हैं।