100 फीट गहरे कुएं में कोबरा और मोर की लड़ाई, नहीं मान रहे थे एक-दूसरे से हा… – भारत संपर्क

0
100 फीट गहरे कुएं में कोबरा और मोर की लड़ाई, नहीं मान रहे थे एक-दूसरे से हा… – भारत संपर्क

राजस्थान के बाड़मेर में जिले के एक गांव में स्थित कुएं में मोर और कोबरा सांप के गिर जाने के बाद उनका रेस्क्यू किया गया. लोगों को जानकारी हुई कि कुएं में कोबरा और मोर गिर गए हैं. लोगों ने इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी. वहीं रेस्क्यू करने पहुंचे एक शख्स ने कुएं के अंदर मोर और कोबरा की लड़ाई का वीडियो बना लिया जो जमकर वायरल हो रहा है.
बाड़मेर जिले के एक गांव में 100 फीट गहरे कुएं में गिरे कोबरा सांप और मोर की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बाड़मेर इलाके में सांप रेस्क्यू करने वाले मुकेश माली नाम के युवक ने बनाया हैं, जो ग्रामीणों की सूचना पर कुएं में गिरे मोर और सांप का रेस्क्यू करने गया था.
सांप और मोर का किया रेस्क्यू
मुकेश माली के अनुसार यह वीडियो बाड़मेर से 10 किलोमीटर दूर स्थित गेहूं गांव का है. वीडियो में सांप और मोर एक कुएं में गिरे हुए हैं और वीडियो में सांप गुस्से में मोर पर हमला कर रहा है और मोर उसके हमले से बचने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है. काफी देर तक चले इस संघर्ष के बाद मुकेश माली ने एक-एक कर दोनों वन्य जीवों का रेस्क्यू किया और दोनों को कुएं से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानपरछोड़दिया.
ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुएं की गहरी सतह पर कोबरा और मोर मौजूद हैं. दोनों को अपने प्राणों की पड़ी है. किसी तरह से खुद को बचाने के लिए बाहर निकलना चाहते हैं. वहीं कोबरा गुस्से में मोर पर हमले कर रहा है और मोर कोबरा से बचने की कोशिश कर रहा है. कोबरा पहले तो कुएं की दीवार से चिपक कर बैठा रहा. लेकिन जैसे ही मोर उसके पास जाता है तो वो हमला करने लगता है. मोर खुद को कोबरा से बचाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय युवाओं के साथ ‘जय भीम पदयात्रा’…- भारत संपर्क| 2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क| सलमान खान थे जिसके बड़े फैन, सनी देओल-अमिताभ भी नहीं दे सके टक्कर, 90s का सबसे… – भारत संपर्क| iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका? – भारत संपर्क| 31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क