*Big Breaking jashpur:- भाजपा के युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष की वाहन दुर्घटना…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:- तपकरा युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष के नाम से लिखे स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक JH 03 AH 4147 वाहन ग्राम पंचायत केरसई के मुख्यमार्ग में अनियंत्रित होकर पलट गई.जिसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से चोटें आई है.घटना की जानकारी मिलते ही तपकरा पुलिस घटना स्थल पर जाकर सभी घायलों को 108 की मदद से कुनकुरी हॉस्पिटल भेज दिए है.
घटना अभी तुरंत की है.बरहाल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन को चला रहा था.लोगों का कहना है कि वाहन 50 मीटर से अनियंत्रित होकर लड़खड़ा रही थी.जिससे उसमें बैठे लोग आवाज दे रहे थे.लेकिन चालक से बीच सड़क पर ही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.इस घटना में गाड़ी की हालात चकनाचूर है.स्कॉर्पियो वाहन के परखच्चे उड़ गये है.बरहाल घटना के बाद लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.घटना स्थल पर पुलिस भीड़ को हटाने के साथ ही बीच सड़क में फसे वाहन को किनारे लगाने मसक्कत कर रही है।