मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स, रोंगटे…

0
मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स, रोंगटे…
मेले में झूले ने दिया धोखा, एडवेंचर राइड की जगह मौत के मुंह में पहुंचा शख्स,  रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

असम से आया हैरान करने वाला वीडियो

अपने देश में मेले को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, लजीज व्यंजनों को चटकारे लेकर खाने के साथ-साथ लोग झूलों पर एजॉय करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यही कारण है कि मेले में ना चाहते हुए भी लोग खींचे चले आते हैं. हालांकि कई बार मेले में झूलों को लेकर ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती है. जिसे देखने के बाद किसी को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद यकीनन आप डर जाएंगे.

झूले पर झूलना हमेशा ही एडवेंचर का काम होता है, लेकिन अगर वहीं झूला जमीन से कई फीट की ऊंचाई पर अटक जाए तो इंसान की जान हलक में आ जाती है क्योंकि इससे दुर्घटना होने की चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर असम का एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला, जहां एक शख्स हवा में स्टंट मारते झूले से अचानक गिर गया और उसका वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस तरह की घटना की उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो असम के लुमडिंग में शीतला पूजा मेले का बताया जा रहा है. जहां 4 अप्रैल की शाम एक बंदा एडवेंचर राइड से धड़ाम से नीचे गिर जाता है. इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि राइड के दौरान उसकी सेफ्टी बेल्ट यानी हार्नेस फेल हो गई थी. इस हादसे के बाद मेले में भगदड़ मच गई. जिसके बाद शख्स को हले लुमडिंग रेलवे अस्पताल ले जाया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लग नहीं रहा था कि वो जिंदा बच पाएगा, लेकिन बाद में पता चला कि वो जिंदा है, हालांकि उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मेले में इसलिए बिना सोच-समझे झूला नहीं झूलना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस बंदे की किस्मत ने उसका साथ दे दिया नहीं तो इसका बच पाना मुश्किल था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…