Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क


एक्टर गौरव खन्ना
निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को हराकर ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना ने सोनी टीवी का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का टाइटल अपने नाम कर लिया है. दरअसल, जब गौरव ने इस शो में एंट्री की थी, तब उन्हें खाना बनाना बिलकुल भी नहीं आता था. लेकिन आज अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने ये शो जीत लिया है. विनर के नाम का ऐलान होने के बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के जज रणवीर बरार, विकास खन्ना, संजीव कपूर और फराह खान की तरफ से गौरव को चमचमाती ट्रॉफी, गोल्डन एप्रन और 20 लाख का चेक दिया गया.
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ ने महज 4 महीने में गौरव को एक्टर से अच्छा ‘शेफ’ बना दिया है. वैसे तो इस शो के साथ गौरव की शुरुआत खास अच्छी नहीं थी. जजों ने उनकी पहली डिश को चखने से ही मना कर दिया था. लेकिन गौरव ने हार नहीं मानी. ग्रैंड फिनाले में उनका मुकाबला तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली से था, जिन्होंने शुरुआत से ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के जजों को प्रभावित कर दिया था. निक्की को तो फराह खान ने ‘ठेचा क्वीन’ का टाइटल भी दिया था. लेकिन आखिरी राउंड में गौरव खन्ना बाजी मार गए और उन्होंने इन दोनों को पीछे छोड़कर ‘मास्टरशेफ’ की ट्रॉफी अपने नाम की.
ये भी पढ़ें
Gaurav khanna Congratulations 😭❤️#ChefGaurav #GauravKhanna #CelebrityMastetChef pic.twitter.com/OcTMr3EMpl
— YUVI ᥫ᭡ (@yuvrajkhanna161) April 11, 2025
हुसैन ने दिया सपोर्ट
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अंतिम मुकाबले में सभी फाइनलिस्ट के फैमिली मेंबर को आमंत्रित किया गया था. लेकिन गौरव खन्ना की तरफ से उनके दोस्त हुसैन कुवाजेरवाला इस शो में शामिल हुए थे. आखिरी कुकिंग चैलेंज में गौरव ने एक साउथ की डिश जजों के सामने पेश की. इसी डिश ने उन्हें इस शो का विनर बना दिया.
निक्की के साथ लिया था पंगा
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने कई दोस्त बनाए. इस शो के दौरान फैसल शेख, राजीव अदातिया, दीपिका कक्कड़ जैसे कई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ उनकी दोस्ती हुई. लेकिन निक्की तंबोली से उनकी कभी नहीं बन पाई. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ झगड़ा करते हुए नजर आते थे. निक्की ने गौरव की वजह से शूटिंग भी रोक दी थी.