Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क

0
Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर, ट्रॉफी के… – भारत संपर्क
Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना बने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 20 लाख रुपये

एक्टर गौरव खन्ना

निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को हराकर ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना ने सोनी टीवी का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का टाइटल अपने नाम कर लिया है. दरअसल, जब गौरव ने इस शो में एंट्री की थी, तब उन्हें खाना बनाना बिलकुल भी नहीं आता था. लेकिन आज अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने ये शो जीत लिया है. विनर के नाम का ऐलान होने के बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के जज रणवीर बरार, विकास खन्ना, संजीव कपूर और फराह खान की तरफ से गौरव को चमचमाती ट्रॉफी, गोल्डन एप्रन और 20 लाख का चेक दिया गया.

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ ने महज 4 महीने में गौरव को एक्टर से अच्छा ‘शेफ’ बना दिया है. वैसे तो इस शो के साथ गौरव की शुरुआत खास अच्छी नहीं थी. जजों ने उनकी पहली डिश को चखने से ही मना कर दिया था. लेकिन गौरव ने हार नहीं मानी. ग्रैंड फिनाले में उनका मुकाबला तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली से था, जिन्होंने शुरुआत से ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के जजों को प्रभावित कर दिया था. निक्की को तो फराह खान ने ‘ठेचा क्वीन’ का टाइटल भी दिया था. लेकिन आखिरी राउंड में गौरव खन्ना बाजी मार गए और उन्होंने इन दोनों को पीछे छोड़कर ‘मास्टरशेफ’ की ट्रॉफी अपने नाम की.

ये भी पढ़ें

हुसैन ने दिया सपोर्ट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अंतिम मुकाबले में सभी फाइनलिस्ट के फैमिली मेंबर को आमंत्रित किया गया था. लेकिन गौरव खन्ना की तरफ से उनके दोस्त हुसैन कुवाजेरवाला इस शो में शामिल हुए थे. आखिरी कुकिंग चैलेंज में गौरव ने एक साउथ की डिश जजों के सामने पेश की. इसी डिश ने उन्हें इस शो का विनर बना दिया.

निक्की के साथ लिया था पंगा

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने कई दोस्त बनाए. इस शो के दौरान फैसल शेख, राजीव अदातिया, दीपिका कक्कड़ जैसे कई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ उनकी दोस्ती हुई. लेकिन निक्की तंबोली से उनकी कभी नहीं बन पाई. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ झगड़ा करते हुए नजर आते थे. निक्की ने गौरव की वजह से शूटिंग भी रोक दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में नंबर-1 बन गए RCB के फिल सॉल्ट, पूरन-अभिषेक-गिल से भी आगे निकले – भारत संपर्क| अमेरिका और चीन की लड़ाई में भारत मारेगा बाजी, स्मार्टफोन एक्सपोर्ट से बनाएगा… – भारत संपर्क| उज्जैन ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए 90 श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …| जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर कांग्रेस ने दी शहीदों को…- भारत संपर्क| तखतपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 70 ट्रैक्टर रेत…- भारत संपर्क