IPL में नहीं मिला मौका तो PSL में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में ही 4 बल्लेबाजो… – भारत संपर्क

0
IPL में नहीं मिला मौका तो PSL में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में ही 4 बल्लेबाजो… – भारत संपर्क

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने पीएसएल में मचाया कहर (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज 11 अप्रैल से हो गया. लाहौर कलंदर्स ने अपने उद्घाटन मैच में खराब शुरुआत की और उसकी पूरी टीम 19.2 ओवर में केवल 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. उसकी इस हालत के जिम्मेदार अपना पहला PSL मैच खेल रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर रहे. होल्डर ने इस्लामाबाद युनाइडेट की ओर से खेलते हुए 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. बता दें कि आईपीएल में मौका नहीं मिलने के बाद होल्डर ने पीएसएल की ओर रुख किया. यह उनका पहला सीजन है. जेसन होल्डर साल 2023 तक आईपीएल में खेलते रहे हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर अनसोल्ड रहे थे.
डेब्यू मैच में ही मचा दी सनसनी
लाहौर कलंदर्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही इस्लामाबाद युनाइडेट के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने सनसनी मचा दी. उन्होंने 4 ओवर में केवल 26 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. PSL में उनका पहला शिकार मोहम्मद नईम बने. इसके बाद उन्होंने जहांदाद खान, डेविड वीजा और शाहीन शाह अफरीदी को अपना शिकार बनाया.
सस्ते में सिमटी लाहौर कलंदर्स
पहले मैच में इस्लामाबाद युनाइडेट के खिलाफ लाहौर कलंदर्स की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. टॉस इस्लामाबाद युनाइटेड ने जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इसे होल्डर के नेतृत्व में उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया. अब्दुल्ला शफीक के 38 गेंदों में खेली 66 रन की पारी के बावजूद लाहौर की टीम 19.2 ओवर में 139 पर सिमट गई. सिकंदर रजा ने 23 और डेरिल मिचेल ने 13 रन बनाए. होल्डर के 4 विकेट के अलावा शादाब खान ने 3, नसीम शाह, राइली मेरेडिथ और इमाद वसीम ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें

शुरू हुआ PSL का 10वां सीजन
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां संस्करण 11 अप्रैल से शुरू हुआ और यह 18 मई तक चलेगा. इसमें कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जो चार बड़े शहरों रावलपिंडी, लाहौर, कराची और मुल्तान में खेले जाएंगे. लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम फाइनल और प्लेऑफ समेत 12 अहम मैचों की मेज़बानी करेगा. वहीं कराची और मुल्तान के स्टेडियम बाकी मैचों की मेजबानी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क