लगातार 5 हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK? IPL में सिर्फ 1 बार हुआ … – भारत संपर्क

0
लगातार 5 हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK? IPL में सिर्फ 1 बार हुआ … – भारत संपर्क

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK? (फोटो- PTI)
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक काफी खराब रहा है. सीएसके को शुरुआती 6 मैचों में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई ने इस सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह लगातार 5 मैच हार चुकी है. आईपीएल में ये पहला मौका है जब सीएसके ने लगातार इतने मैच हारे हैं. टीम अपने घर पर भी जीत हासिल नहीं कर पा रही है. सीएसके ने चेपॉक में पिछले तीनों मैच हारे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और क्या ये मुंबई इंडियंस जैसा करिश्मा दोहरा सकती है.
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK?
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में सीएसके की टीम फिलहाल 6 मैचों में 1 जीत और 2 अंक के साथ 9वें नंबर पर हैं. उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है. हालांकि वह इस खराब प्रदर्शन के बाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. लेकिन प्लेऑफ में पहुंचना सीएसके के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं होने वाला है. बता दें, आईपीएल के लीग स्टेज में सभी टीमों 14-14 मैच खेलती हैं, ऐसे में सीएसके के अभी भी 8 मैच बचे हुए हैं. अगर टीम इन बचे हुए मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो सीजन में वापसी कर सकती है.
IPL में सिर्फ 1 बार हुआ है ये करिश्मा
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन नें वापसी आसान नहीं रहने वाली है. आईपीएल के इतिहास में अभी तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने शुरुआती 6 मैचों में से 5 मैच हारकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया और खिताब भी अपने नाम किया है. ये करिश्मा साल 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम ने करके दिखाया था. आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआती 6 में से पांच मुकाबले हारे थे. इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए अगले 8 में से 7 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. इसके बाद उसने क्वालीफायर और फाइनल मैच में सीएसके की टीम को हराकर खिताब जीता था.
CSK के कोच को वापसी की पूरी उम्मीद
केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से अभी सफेद झंडा नहीं उठा रहे हैं. आपको केवल चौथे और आखिरी प्लेऑफ स्थान पर पहुंचने के लिए आगे बढ़ना है. और आईपीएल जैसे बड़े, लंबे टूर्नामेंट में यह गति के बारे में है. अब, निश्चित रूप से इस समय गति हमारे साथ नहीं है. हम लगातार अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हम निश्चित रूप से इसे स्वीकार करते हैं, अपने हाथ ऊपर उठाते हैं, और कहते हैं कि यह इस समय एक तथ्य है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चीजें बदल नहीं सकती.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को देगी शिक्षा, रोजगार और वित्तीय सहायता – भारत संपर्क न्यूज़ …| समाज सेवा के लिए प्रेरणास्रोत बना कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास…- भारत संपर्क| तोरवा क्षेत्र के सांई धाम अपार्टमेंट में प्रार्थना सभा के…- भारत संपर्क| IPL 2025 में नंबर-1 बन गए RCB के फिल सॉल्ट, पूरन-अभिषेक-गिल से भी आगे निकले – भारत संपर्क| अमेरिका और चीन की लड़ाई में भारत मारेगा बाजी, स्मार्टफोन एक्सपोर्ट से बनाएगा… – भारत संपर्क