हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने लग रही भीड़, अपनी बारी आने…- भारत संपर्क

0



हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने लग रही भीड़, अपनी बारी आने का करना पड़ रहा है इंतजार

कोरबा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने अब केंद्रों में भीड़ जुट रही है। ऐसे में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। 1 अप्रैल 2019 से पहले वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना शासन ने अनिवार्य कर दिए हैं। चूंकि यह अवधि तो अब खत्म हो चुकी है लेकिन इसकी अधिकृत घोषणा नहीं होने से संबंधित केन्द्रों में अब लोग पहुंचने लगे हैं। शहर में सीमित स्थानों पर ही केन्द्र संचालित होने के कारण प्लेट बदलाने की प्रक्रिया पूरी करने के साथ जिन लोगों के नंबर प्लेट बन चुके हैं वे लगवाने के लिए केन्द्रों में पहुंचने लगे हैं। केंद्रों में बड़ी संख्या में लोगों के नंबर प्लेट बनकर रखे हुए हैं। जिसे लगवाने के लिए लोग दी गई तिथि के अनुसार पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि जितनी समस्या पंजीयन प्रोसेस में नहीं हुई उससे कहीं अधिक अब करनी पड़ रही है। सेंटर में कम स्टाफ हैं जिनके द्वारा लोगों के वाहनो के पुराने प्लेट निकालकर नए प्लेट लगाने का काम किया जा रहा है। भीड़ अधिक होने से ये लोग भी परेशान हो रहे हैं। सेंटर में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो रही है। हर कोई अपनी बारी का इंतजार तेज धूप में कर रहा है।

Loading






Previous articleरोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर होगा आंदोलन,16 अप्रैल को खदानबंदी की तैयारी को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र में हुई बैठक
Next articleरवि, जय योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क| कार के बोनट पर बैठ महिला ने बनाई Reel, वायरल होते ही एक्शन… RTO ने काटा 2… – भारत संपर्क| X-Ray के बहाने खींच ली आपत्तिजनक तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल… विभाग…