शिखर धवन के घर आई उनकी नई गर्लफ्रेंड, बनाया खास Video – भारत संपर्क

0
शिखर धवन के घर आई उनकी नई गर्लफ्रेंड, बनाया खास Video – भारत संपर्क

नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ घर में शिखर धवनImage Credit source: Instagram/Shikhar Dhawan
इन दिनों आईपीएल का रंग पूरे देश में चढ़ा हुआ है लेकिन 17 साल के बाद पहली बार टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन मैदान पर नजर नहीं आ रहे हैं. अपनी धाकड़ ओपनिंग से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले धवन ने पिछले सीजन के बाद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. मगर आईपीएल के बीच भी धवन सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है उनकी नई गर्लफ्रेंड, जिनके साथ ‘गब्बर’ पिछले कुछ दिनों में कई बार देखे गए हैं और अब तो धवन की ये गर्लफ्रेंड उनके घर भी पहुंच गई है.
घर में नई गर्लफ्रेंड के साथ बनाई रील
शिखर धवन ने शनिवार 12 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की, जो दिल्ली में उनके घर के अंदर की थी. इसमें धवन और उनके साथ एक महिला दिख रही है, जो किसी सीन की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं. ये महिला कोई और नहीं, बल्कि वही है जो पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग मौकों पर धवन के साथ देखी गई है. इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते की अटकलें और अफवाहें उड़ रही हैं, जिस पर धवन ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन अब इस वीडियो से सबकुछ साफ होता दिख रहा है.

धवन की नई गर्लफ्रेंड का नाम सोफी शाइन है, जो आयरलैंड की रहने वाली हैं और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करती हैं. दोनों को पहली बार पिछले साल नवंबर में एक इवेंट के दौरान देखा गया था लेकिन तब किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया था. मगर इस साल की शुरुआत में जब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के एक मुकाबले के दौरान धवन और सोफी को साथ बैठे हुए देखा गया था, तब सबका ध्यान खिंचा था. इसके बाद से ही धवन और सोफी कुछ शादियों में, इंटरव्यू में और अलग-अलग इवेंट्स में साथ दिखे हैं.
2023 में पूर्व पत्नी से तलाक
एक इंटरव्यू के दौरान जब धवन से नए प्यार और दूसरी शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने नाम लिए बिना कहा था कि वहां मौजूद सबसे खूबसूरत महिला से उन्हें प्यार है. उस दौरान सोफी शाइन भी वहीं मौजूद थीं और शर्माती हुई दिखी थीं. मगर अब धवन के घर में सोफी की एंट्री ने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी है. शिखर धवन और उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी का करीब 2 साल पहले तलाक हुआ था. दोनों कुछ साल से अलग रह रहे थे, जिसके बाद 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?…| बाल विवाह रोकथाम के लिए समाज प्रमुखों एवं वैवाहिक अनुष्ठानकर्ताओं का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नई उमंगों और परंपराओं के संग 15 अप्रैल को मनाया जाएगा ‘पोइला…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय युवाओं के साथ ‘जय भीम पदयात्रा’…- भारत संपर्क| 2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क