‘मर के जिंदा रहेंगे…’ अमर सिंह चमकीला’ को पूरा हुआ एक साल, दिलजीत दोसांझ ने… – भारत संपर्क

0
‘मर के जिंदा रहेंगे…’ अमर सिंह चमकीला’ को पूरा हुआ एक साल, दिलजीत दोसांझ ने… – भारत संपर्क

इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. चमकीला के किरदार में एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. इसके अलावा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी शानदार काम किया है. आज फिल्म की रिलीज को एक साल हो गया है. फिल्म की फर्स्ट एनिवर्सरी पर दिलजीत ने एक खास वीडियो शेयर किया है.

दिलजीत दोसांझ ने ‘अमर सिंह चमकीला’ के सेट से एक अनसीन वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में अखाड़ा दिखाया गया है. इस सीन में फिल्म में एक ऐसे अखाड़े को दिखाया गया है, जिसे फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया था. दिलजीत ने फिल्म की एनिवर्सरी पर ये खास वीडियो शेयर किया है.

‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी

‘अमर सिंह चमकीला’ एक ऐसी फिल्म थी जिसको हर कोई पसंद करता है. दिलजीत के शेयर किए गए वीडियो में परिणीति चोपड़ा भी दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में अखाड़े का एक सीन दिखाया गया है, जिसे फिल्म में नहीं रखा गया था. इस फिल्म में पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी दूसरी पत्नी अमरजोत कौर की हत्या और उनके जीवन को दिखाया गया है. दिलजीत ने अपने पोस्ट में पंजाबी में कैप्शन लिखा था.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी फिल्म

दिलजीत ने लिखा कि- ‘काई अखाड़े शूट कित्ते सी फिल्म लाई… कुछ मॉन्टाजिस टाइप वी शूट कित्ते सी @imtiazaliofficial सर ने… ओना विचॉन एक अखाड़े दा सीन ता सी. काई वार ओडन ही बोली जांदे सी…’ फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को ना सिर्फ आम जनता ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…