ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार

0
ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार
ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार

गर्मी के लिए स्किन केयरImage Credit source: pexels

गर्मी में तेज धूप से होने वाली टैनिंग और दूसरी तरफ पसीने की वजह से स्किन की फ्रेशनेस चली जाती है. इससे चेहरा बहुत ही डल दिखने लगता है. वहीं गर्मी बढ़ने पर चेहरे पर पिंपल्स होना सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या होती है. ज्यादा गर्मी बढ़ने पर कुछ लोगों के चेहरे पर लाल चकत्ते होना, रैशेज, तेज जलन जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं. ऐसे में त्वचा को हील करने के लिए कुछ ठंडी तासीर की चीजें लगानी चाहिए. ऐसे ही पांच तरह के पाउडर हैं जो न सिर्फ आपकी त्वचा को फ्रेश रखेंगे, साथ ही स्किन प्रॉब्लम भी दूर रहेंगी.

चेहरे पर गर्मी में कुछ नेचुरल चीजों के पाउडर से बने फेस पैक लगा सकते हैं जो टैनिंग भी हटाएंगे और रैशेज, पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम से भी निजात दिलाएंगे. चलिए देख लेते हैं कौन से हैं वो पाउडर.

नीम की पत्तियों का पाउडर

नीम का पौधा जड़ से लेकर तना, पत्ती, फल और छाल तक हर तरह से फायदेमंद होता है. गर्मी में त्वचा को सूदिंग इफेक्ट देना हो या फिर चेहरे पर निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कम करना हो. इसके साथ ही पिंपल्स, एक्ने से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों का पाउडर कमाल का असर दिखाता है.

चंदन पाउडर

चंदन की तासीर भी ठंडी होती है. स्ट्रेस दूर करने के लिए माथे पर इसका लेप लगाने से लेकर स्किन को हील करने तक चंदन पाउडर कमाल का असर दिखाता है. ये रंगत निखारने और त्वचा को मुलायम रखने में हेल्पफुल है.

मुल्तानी मिट्टी

ठंडी तासीर की मुल्तानी मिट्टी गर्मी में स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती है. इसे चेहरे के साथ ही आप हाथ-पैरों में भी अप्लाई कर सकते हैं. ये तुरंत जलन से राहत दिलाती है. मुल्तानी मिट्टी स्किन को मुलायम बनाने के साथ पिंपल्स कम करने और टैनिंग हटाकर रंगत निखारने का काम करती है.

संतरा के छिलकों का पाउडर

गर्मी में स्किन के लिए संतरा के छिलकों का पाउडर बनाकर रख लें. ये एक ऐसा फ्री का इनग्रेडिएंट है जो आपको स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. चिलचिलाती पसीने वाली गर्मी में ये आपकी स्किन को ठंडक देगा और फ्रेश फील करवाएगा. साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन के टेक्सचर को भी सुधारता है.

गुलाब की पंखुड़ियों की तासीर

गुलाब की पंखुड़ियां न सिर्फ देखने में अच्छी लगती है, बल्कि ये आपकी सेहत से लेकर त्वचा के लिए भी कमाल का असर दिखाती है. इससे बना गुलकंद, रुहफ्जा शरीर को ठंडा रखते हैं तो वहीं इससे चेहरा भी निखर सकता है. गर्मी की स्किन केयर के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर सुखा लें और इसका पाउडर बनाकर स्टोर किया जा सकता है.

इस तरह से बना लें सारी चीजों का फेस पैक

आप संतरा के छिलकों का पाउडर, गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर, नीम की पत्तियों का पाउडर और चंदन पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. मुल्तानी मिट्टी को भी पीसकर पाउडर बना लें और इसे थोड़ी ज्यादा मात्रा में इस मिक्सर में मिलाएं. तैयार किए गए इस पाउडर को शीशे के एयर टाइट कंटेनर में मिलाकर रख लें. हफ्ते में एक से तीन बार तक इस पाउडर को जरूरत के मुताबिक निकालें और उसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना लें. इसे फेस पर अप्लाई करके 20 से 25 मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET MDS 2025 Admit Card: NBEMS कल जारी करेगा एडमिट कार्ड, ऑनलाइन कर सकेंगे…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के पदभार ग्रहण… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Motorola Edge 60 Stylus से Redmi A5 तक, इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये 5 नए… – भारत संपर्क| वर्चुअल काव्य संध्या का आयोजन — भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच LSG की टीम से जुड़ेगा ये घातक गेंदबाज, 150+ की रफ्तार से मच… – भारत संपर्क