राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क

0
राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क

समाजवादी पार्टी नेता हरीश मिश्रा पर जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश के आगरा में राणा सांगा को लेकर करणी सेना ने शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया. करणी सेना के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से दिए गए राणा सांगा पर विवादित बयान के खिलाफ था. आगरा में एक तरफ करणी सेना का उग्र प्रदर्शन चल रहा था. वहीं, दुसरी तरफ वाराणसी से सपा नेता पर जानलेवा हमला का मामला सामने आने आया है. इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है.
समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा उर्फ ‘बनारस वाले मिश्राजी’ पर जानलेवा हमला हुआ. इस दौरान सपा नेता की दिलेरी और स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से हमलावर को पकड़ लिया गया था. पकड़े गए हमलावर ने बताया कि वह सपा सेना के मां करणी पर दिए गए बयान से काफी नाराज था. इसलिए उसने हमला किया था. सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह का भी नाम सामने आया है.
ये भी पढ़ें

सपा नेता पर चाकू से हमला
हरीश वाराणसी के सिगरा थाने के विद्यापीठ इलाके में अपने घर के बाहर बैठे थे. इस दौरान उन पर चाकुओं से हमला हुआ था. स्थानीय लोगों ने हमलावर को तुरंत पकड़ लिया था, जिसके बाद पहले तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. घटना को लेकर घायल हरीश मिश्रा का आरोप कि हमलावर करणी सेना से जुड़े है और वह मेरी हत्या करना चाहते थे. हरीश ने बताया कि हमलावर करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह के इलाके का है.

समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता pic.twitter.com/E8XCX7BtQg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 12, 2025

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई सामने
उनका कहना है कि यह हमला करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने ही करवाया था. सपा नेता के घायल होने की सूचना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया. कातिलाना हमला बेहद निंदनीय है. उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की निशानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, कई मरीज फंसे; डिप्टी CM ब्रजेश पाठ… – भारत संपर्क| बिहार का वंडर बॉय आरव श्रीवास्तव… 13 साल की उम्र में लिखा नॉवेल, राज्यपाल…| PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग पर लगा दाग, इस खिलाड़ी पर लग सकता है बैन, Live… – भारत संपर्क| शीतल शरबत मंदिर का शुभारंभ 14 को- भारत संपर्क| Cooler के लिए घास सही रहती है या Honeycomb Cooling Pad? कौन देता है ठंडी हवा – भारत संपर्क