डायल-112 की समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40…- भारत संपर्क

0
डायल-112 की समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40…- भारत संपर्क

बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देशन में आज रक्षित केंद्र स्थित बिलासागुड़ी में डायल-112 योजना से जुड़े कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा डायल-112 की नोडल अधिकारी सहित डीपीसीआर स्टाफ, जिला एबीपी एवं टीपीएल प्रबंधक भी उपस्थित रहे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य डायल-112 के संचालन को और अधिक प्रभावी बनाना तथा जनता को त्वरित और बेहतर सेवा प्रदान करना था। पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह टीम अकेले ही हर प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देती है और आम जनता की सहायता में सबसे आगे रहती है।

अच्छे कार्यों के लिए 40 आरक्षक/चालक सम्मानित

बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 आरक्षकों और चालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही, यह भी घोषणा की गई कि हर माह “डायल-112 कॉप ऑफ द मंथ” के रूप में चार कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख प्रकरण जिनमें डायल-112 ने दिखाई तत्परता:

  1. सीपत क्षेत्र (13.12.2024): पारिवारिक विवाद में गोली चलाने वाले आरोपी को मौके से पकड़कर थाना सुपुर्द किया गया।
  2. बिल्हा (23.01.2025): ट्रेलर चोरी के मामले में चोर को तत्काल पकड़ा गया।
  3. रतनपुर (24.02.2025): लापता पांच नाबालिग बच्चों को डेढ़ घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया।
  4. तोरवा (04.03.2025): युवक पर हो रहे हमले में आरोपियों को मौके से दौड़कर पकड़ा गया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि डायल-112 की टीम ने सेवा भावना, संवेदनशीलता और तेज प्रतिक्रिया का परिचय देते हुए आम जनता को कई बार संकट की घड़ी में तत्काल राहत पहुंचाई है।

बिलासपुर पुलिस की यह पहल न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है, बल्कि पुलिस-जनता के बीच विश्वास को भी बढ़ा रही है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क