इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है ‘भूकंप’!

0
इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है ‘भूकंप’!
इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है 'भूकंप'!

पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए करता है ये काम

कुदरत के कई ऐसे राज हैं, जिनसे हम अभी तक पूरी तरह से अंजान है और यही राज जब हम लोगों के सामने आते हैं तो हमें काफी ज्यादा हैरानी होती है क्योंकि हम इनके बारे में पहले से कुछ नहीं जानते हैं. इसी तरह का एक जीव इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है, जो अपने पार्टनर को अपने पास बुलाने के लिए भूंकप की तरंगों का इस्तेमाल करते हैं. वैज्ञानिकों को जब इस बात के बारे में पता चला तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस तरह की जानकारी के बारे में पहले कभी किसी ने नहीं सोचा था.

अक्सर आपने सुना होगा कि लोग अपने पार्टनर को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह चीजें करते हैं. ऐसा सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं. अब सामने आए इस जीव की कहानी को ही देख लीजिए जहां एक बंदा अपनी पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए भूकंप की तरंगों को पैदा करता है. हम बात कर रहे हैं दक्षिणी यूरोप के नर केकड़े के बारे में जो अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए जमीन के अंदर खास तरह के संकेत भेजते हैं, जो एकदम भूकंपीय तरंगों की तरह ही होती है.

मादा कैसे तय करती है अपने लिए पार्टनर?

इस आवाज को रिकॉर्ड कर वैज्ञानिकों ने जब इसके बारे में समझने की कोशिश की तो उन्हें इस बात की जानकारी लगी. यूरोपीय फिडलर केकड़े (अफ्रूका टेंजेरी) जो अपने बड़े पंजों के लिए सारी दुनिया में जाने जाते हैं. इन्हीं का इस्तेमाल वे भूकंपीय तरंगों को पैदा करने के लिए करते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये केकड़े अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए अपने पंजे या फिर अपने खोल को धरती पर काफी जोर से पटकते हैं. जिससे धरती में ठीक उसी तरह की कंपन पैदा होती है, जिस तरह की तरंगें भूकंप के दौरान पैदा होती है.

Yellow Crabs

Yellow Crabs

इसके बाद मादा भी इसी कंपन के हिसाब के नर की ताकत का अंदाजा लगाती है और अपने लिए सही पार्टनर का चुनाव करती है. इस बात का सही से पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने 8 हजार से ज्यादा केकड़ों पर रिसर्च की, इस रिसर्च की सबसे खास बात ये है कि वैज्ञानिकों ने कम्प्यूटर्स को मशीन लर्निंग के जरिए केकड़ों के कंपन को सिखा दिया है जिसमें उन्हें 70 फीसदी सफलता भी मिल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाईकोर्ट ने जताई सख्ती, ट्रस्ट की भूमिका पर उठाए सवाल — भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के गांव से किया मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| असली तलवार लेकर रील बना रहे थे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट… फिर से गए जेल – भारत संपर्क| *हाथीपांव से पीड़ित राजेन्द्र सारथी का इलाज जिला चिकित्सालय में शुरू, बेहतर…- भारत संपर्क| अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर – भारत संपर्क