जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर कांग्रेस ने दी शहीदों को…- भारत संपर्क

0
जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर कांग्रेस ने दी शहीदों को…- भारत संपर्क

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर कांग्रेस ने कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जिसमें शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने 1919 की इस नृशंस घटना को याद करते हुए अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता की निंदा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग की घटना ब्रिटिश शासन की कायरता, नफरत और बर्बरता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रथम विश्व युद्ध के बाद लागू रोलेट एक्ट ने भारतीयों के अधिकारों को खत्म कर दिया था, जिसका विरोध कर रहे निहत्थे लोगों पर जनरल डायर ने 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन अमृतसर में गोली चलवा दी। इस गोलीकांड में 500 से अधिक लोग शहीद और 2000 से अधिक घायल हुए थे।

संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी व डॉ. कालीचरण यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह घटना आज़ादी की लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ साबित हुई। उन्होंने बताया कि इसी घटना के प्रतिशोध में शहीद उधम सिंह ने जनरल ओ डायर की इंग्लैंड में जाकर हत्या की। वहीं रवीन्द्रनाथ टैगोर ने “नाइटहुड” की उपाधि लौटा दी। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी जलियांवाला बाग जाकर घटना पर खेद व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विजय पांडेय, ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, डॉ. कालीचरण यादव, माधव ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप, जितेंद्र पांडेय, विनोद शर्मा, स्वर्णा शुक्ला, अन्नपूर्णा ध्रुव, गणेश रजक, सत्येंद्र तिवारी, गौरव एरी, राजकुमार यादव, अयूब खान, मनोज शुक्ला, राजेश शर्मा, सुरेंद्र तिवारी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेसबुक पेज पर हिंदू देवी देवताओं और महापुरुषों को दी जा रही…- भारत संपर्क| Wd,Wd,Wd,Wd,Nb,4,6… मैच में गेंदबाजी भूल गए संदीप शर्मा, बौखला गए राहुल द… – भारत संपर्क| पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, पसान…- भारत संपर्क| मिर्जापुर सीरीज देख लड़कों ने कर दी बोलेरो मालिक की हत्या, एक का नाम कालीन … – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: खिलाड़ियों की हर सुविधा के लिए अधिकारियों को…