तोरवा क्षेत्र के सांई धाम अपार्टमेंट में प्रार्थना सभा के…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर अवैध धर्मांतरण का गढ़ बन चुका है, खास बात यह है कि सरकार की मंशा के विपरीत इस पर पुलिस और प्रशासन नहीं बल्कि हिंदूवादी संगठन कार्यवाही करा रहे हैं । हर रविवार को शहर में कहीं ना कहीं प्रार्थना सभा के नाम पर जरूरतमंद, अशिक्षित और भोले भाले लोगों को धर्मांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस रविवार को तोरवा थाना क्षेत्र के छठ घाट पुल के पास स्थित सांई धाम अपार्टमेंट में ऐसे ही मामले का खुलासा हुआ।

हिंदू सेना को जानकारी मिली कि बिलासपुर शहर में स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में प्रार्थना सभा के नाम पर हिंदुओं को बुलाकर उनका माइंड वाश कर उन्हें धर्मांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद संगठन से जुड़े लोग तोरवा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में हिंदू भी ईसाई प्रार्थना सभा में मौजूद थे। पुलिस मौके पर मौजूद दो पास्टर को पूछताछ के लिए थाने ले गई। इस मामले में हिंदू संगठन की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है , जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, तो वहीं इस घटना से आक्रोशित संगठन के लोगों ने तोरवा थाने पहुंचकर भी अपना विरोध दर्ज कराया। संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि बिलासपुर में 100 से अधिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियां चल रही है ।खासकर प्रति रविवार और शुक्रवार को प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का प्रयास किया जाता है।

इसे लेकर राज्य सरकार जो भी दावे करें लेकिन लचर कानून और पुलिस की खास सख्ती न होने से ऐसे मामले थमते नजर नहीं आ रहे। इस मामले के जानकारो ने बताया कि अब तो मिशनरी के निशाने पर केवल हिंदू ही नहीं बल्कि सिक्ख, जैन यहां तक की मुस्लिम भी है।
Post Views: 5
