3 साल तक एक मौके के लिए गिड़गिड़ा रहे थे करुण नायर, अब जसप्रीत बुमराह को लग… – भारत संपर्क

0
3 साल तक एक मौके के लिए गिड़गिड़ा रहे थे करुण नायर, अब जसप्रीत बुमराह को लग… – भारत संपर्क

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर. (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया. DC की इस सीजन में यह पहली हार है. इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की, जो पिछले तीन साल से एक चांस देने के लिए गिड़गिड़ा रहा था. हम बात कर हैं दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर की. उन्होंने इस मैच में तीन साल बाद वापसी की और शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर खबर ली. करुण ने बुमराह के ओवर में खूब रन बटोरे और एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
जसप्रीत बुमराह की 9 गेंदों में बटोरे 26 रन
आईपीएल में 1077 दिन यानी तीन साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की खूब खबर ली. नायर ने बुमराह की 9 गेंदों में 26 रन बटोरे, जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले 2020 में एबी डिविलियर्स ने बुमराह के खिलाफ 8 गेंदों में 27 रन बटोरे थे. सिर्फ इतना ही नहीं, नायर ने तो बुमराह के एक ही ओवर में 6 छक्के और 1 चौका जड़कर 18 रन बटोर लिए थे. ये बुमराह के खिलाफ आईपीएल के एक ओवर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. करुण नायर ने MI के खिलाफ 40 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली. नायर ने पूरे सात साल बाद आईपीएल में फिफ्टी लगाई.
बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में करुण नायर को चोटिल फाफ डुप्लेसी की जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जगह मिली थी. करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खूब रन बनाए थे और उसी फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा. दिल्ली ने 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शून्य के स्कोर पर जैक फ्रेजर-मैक्गर्क का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद करुण नायर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे और अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई. नायर ने मुंबई के खिलाफ अपनी पारी के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब पिटाई की, उन्होंने बुमराह की 9 गेंद पर 26 रन ठोके.
ये भी पढ़ें

22 गेंदों में बनाया अर्धशतक
MI के खिलाफ मैच में पारी की शुरुआत से ही करुण नायर ने अपनी तेज खेल दिखाना शुरु कर दिया था. उन्होंने 6वें ओवर बुमराह पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर 22 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया. नायर पारी के 12वें में मिचेल सैंटनर के खिलाफ आउट हुए और शतक से चूक गए. उन्होंने 222.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की शानदार पारी खेली. अगर आज नायर शतक लगा लेते तो यह आईपीएल में उनकी पहली सेंचुरी होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…