जिसने शाहरुख खान को दी धोबी पछाड़, उसके साथ करीना कपूर खान काटेंगी भौकाल, थर-थर… – भारत संपर्क

0
जिसने शाहरुख खान को दी धोबी पछाड़, उसके साथ करीना कपूर खान काटेंगी भौकाल, थर-थर… – भारत संपर्क
जिसने शाहरुख खान को दी धोबी पछाड़, उसके साथ करीना कपूर खान काटेंगी भौकाल, थर-थर कांपेंगे सुपरस्टार्स!

करीना की फिल्म में कौन?

करीना कपूर खान की पिछली फिल्म थी- सिंघम अगेन. इसके बाद से ही वो किसी भी पिक्चर में नजर नहीं आईं हैं. हालांकि, उससे पहले ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘क्रू’ में काम कर हर किसी के होश उड़ा दिए थे. ‘क्रू’ में एक्ट्रेस की जबरदस्त एक्टिंग देखकर हर कोई तारीफ करता रह गया. करीना कपूर खान के अगले प्रोजेक्ट का फाइनली अनाउंसमेंट हो चुका है, जो मेघना गुलजार के साथ होगा. उनकी फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें एक्ट्रेस के अपोजिट साउथ सुपरस्टार काम करने वाला है.

करीना के साथ ‘दायरा’ में कौन?

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी फिल्म का ऐलान किया है. पहली तस्वीर में वो पृथ्वीराज सुकुमारन संग दिख रही हैं. दोनों का एकदम इटेंस लुक है, जहां एक दूसरे के सामने बैठे हुए हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में फिल्म की डायरेक्टर भी उनके साथ हैं. साथ ही साउथ एक्टर की तारीफ भी की है. फैन्स दोनों को देखकर काफी खुश हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह कुछ बढ़िया होने वाला है. तो वहीं दूसरे एक्टर ने लिखा- दोनों मेरे फेवरेट हैं.

ये भी पढ़ें

पृथ्वीराज के आगे शाहरुख की फिल्म पस्त

जी हां, पृथ्वीराज सुकुमारन कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो सलार में भी प्रभास के साथ दिखे थे. जब दोनों की यह फिल्म आई थी, उसी वक्त शाहरुख खान की डंकी भी रिलीज हुई थी. हालांकि, दोनों फिल्मों से ज्यादा सलार ने कमाए थे. डंकी का लाइफटाइम कलेक्शन 470 करोड़ रुपये है. वहीं, सलार ने 618 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन ने अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां में भी काम किया था. वो विलेन बने थे, पर फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी.

कुछ वक्त पहले ही एक्टर की एल 2 एमपुरान भी आई. फिल्म में उनका कैमियो था. वहीं वो इसके डायरेक्टर भी थे. पिक्चर के आगे सलमान खान की सिकंदर भी कुछ नहीं कर पाई. फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.

डायरेक्टर ने बनाई ये बेहतरीन फिल्में

दरअसल डायरेक्टर मेघना गुलजार कई बेहतरीन फिल्में बना चुकी हैं. इसमें तलवार, राजी, सैम बहादुर शामिल है. जिस सोसाइटी में हम रह रहे हैं, उससे जुड़ी एक कहानी देखने को मिलने वाली हैं. इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स वाले प्रोड्यूस करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग…- भारत संपर्क