IPL 2025 के बीच LSG की टीम से जुड़ेगा ये घातक गेंदबाज, 150+ की रफ्तार से मच… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 के बीच LSG की टीम से जुड़ेगा ये घातक गेंदबाज, 150+ की रफ्तार से मच… – भारत संपर्क

LSG की टीम से जुड़ेगा ये घातक गेंदबाज. (फोटो- PTI)
आईपीएल 2025 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. इसी बीच उनकी ताकत और बढ़ने वाली है. दरअसल, जल्द ही एक स्टार तेज गेंदबाज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से जुड़ने वाला है. इस खिलाड़ी की गिनती भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है. पिछले सीजन इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया था.
LSG की टीम से जुड़ेगा ये घातक गेंदबाज
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव जल्द ही लखनऊ की टीम से जुड़ने वाले हैं. मयंक यादव को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से LSG के कैंप में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गई है. वह पिछले कई समय से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी चोट पर काम कर रहे थे. पीठ की चोट से उबरने की प्रक्रिया के बीच उनके पैर में भी चोट लग गई थी. जिसकी वजह से उनकी वापसी में देरी हुई है. मयंक यादव ने पिछले सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया था. लेकिन वह चोट के चलते ज्यादा मैच नहीं खेल सके थे. इन सब के बावजूद मयंक यादव को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने रिटेन किया था, जिसके लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
मयंक यादव के मामले से जुड़े एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया, ‘मयंक की रिपोर्ट ठीक है और 14 अप्रैल तक उन्हें आधिकारिक तौर पर फिट घोषित कर दिया जाएगा. पूरी संभावना है कि वह 15 अप्रैल टीम से जुड़ जाएंगे. एलएसजी के लिए मैचों के लिए उनकी उपलब्धता का फैसला फैक्टिस सेशन के आधार पर कोचिंग स्टाफ की ओर से लिया जाएगा.’
अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं मयंक
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं. मयंक यादव लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह लगातार चोटिल हो रहे हैं, जो एक बड़ी टेंशन बनती जा रही है. पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद वह एक बार फिर पीठ की चोट के कारण एक्शन से दूर हो गए थे. तब से ही उनकी मैदान पर वापसी नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …