9 माह से चल रहा प्रदर्शन फिर भी विस्थापितों को नहीं मिला…- भारत संपर्क

0

9 माह से चल रहा प्रदर्शन फिर भी विस्थापितों को नहीं मिला रोजगार, एनटीपीसी के भू विस्थापितों ने समस्या निराकरण के लिए स्वतंत्र समिति बनाए जाने की रखी मांग

कोरबा । एनटीपीसी के भूविस्थापितों द्वारा नौकरी व बचे जमीन का मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। भू विस्थापित 286दिन अर्थात 9 माह से अधिक समय से आन्दोलन कर रहे हैं। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। भू विस्थापितों ने कहा कि एनटीपीसी कोरबा के खिलाफ आम सूचना अनुसार नौकरी तथा अधिग्रहण के समय, बचे जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ग्राम चारपारा के 03 भूविस्थापित विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केवट, राकेश कुमार केवट अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहले भीषण गर्मी फिर बरसात और अब ठंड में तानसेन चौक में बैठे हुए हैं। 286 दिन अर्थात 9 माह से अधिक हो रहे है अभी तक भूविस्थापितो की समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। पुन: 1 फरवरी को कलेक्टर से भूविस्थापितो की मांग के संबंध में निराकरण के लिए बनीं समिति के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें शिकायत की गई कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे भू विस्थापितों के निराकरण के लिए बनी समिति अध्यक्ष व सदस्य की जगह स्वतंत्र समिति के द्वारा कराई जाए। शिकायत के तौर पर 9 माह से देख रहे मामले को प्रशासनिक अधिकारी समिति के अध्यक्ष दिनेश नाग अपर कलेक्टर, सुश्री रिचा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा व समिति के सदस्य और तहसीलदार समिति के सदस्य द्वारा अभी तक न जमीन की जांच करवा पाए हैं। भू विस्थापितों को गुमराह और परेशान कर बैठक और समिति के नाम से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके अलावा समिति के सदस्य एनटीपीसी प्रबंधन कोरबा बैठक में संबंधित दस्तावेज न लाकर बैठक से दस्तावेज या जानकारी नहीं है कह कर चले जाते हैं। समिति की द्वारा इस संबंध में दिनांक 23 जनवरी को बैठक रखी गई और अब 26 फरवरी को बैठक को रख रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मांग का निराकरण नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…