शीतल शरबत मंदिर का शुभारंभ 14 को- भारत संपर्क

0



शीतल शरबत मंदिर का शुभारंभ 14 को

कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के टी पी नगर स्थित कार्यालय के सामने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को शीतल शरबत का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री के निज सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस भी 14 अप्रैल 2025, दिन – सोमवार को दोपहर 11 बजे नि:शुल्क शीतल शरबत मंदिर का विधिवत शुभारंभ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत 14 वर्षों से गर्मी के दिनों में उक्त स्थल पर राहगीरों को नि:शुल्क शीतल शरबत पिलाया जाता है । जिसमें मुख्य रूप से मैंगो एवं आरेंज फ्लेवर का शरबत शामिल होता है । शुभारंभ अवसर पर समस्त सामाजिक व संगठन प्रमुख सहित कोरबा वासियों को आमंत्रित किया गया है ।

Loading






Previous articleमेट्रोसिटी की दौड़ से राहत दिलाई एनकेएच ने, हृदयरोगियों को त्वरित उपचार दे रही नई जिंदगी, एक ही दिन में 5 एंजियोप्लास्टी और 6 एंजियोग्राफी सफलतापूर्वक

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KKR के खिलाड़ी ने की बेईमानी की कोशिश, अंपायर ने अवैध बल्ले के साथ पकड़ा – भारत संपर्क| तेज धूप के बीच भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो इन फलों को खाना शुरू कर दें| खराब समझ फेंक देते हैं AC से निकला हुआ पानी? बर्बाद नहीं ऐसे करें यूज – भारत संपर्क| टाइगर जिंदा रहेगा… सलमान की सिकंदर के एवरेज कलेक्शन पर दोस्त अक्षय कुमार ने… – भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बना जिलेवासियों के लिए संजीवनी बूटी,हाथीपांव से पीड़ित…- भारत संपर्क