स्काउटिंग अनुशासन से अपना कर्तव्य करना सिखाता है- तोखन साहू- भारत संपर्क

0
स्काउटिंग अनुशासन से अपना कर्तव्य करना सिखाता है- तोखन साहू- भारत संपर्क

बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों को सुनागरिक बनाने के साथ उन्हें आत्मविश्वास, आत्मरक्षा,स्वालंबन और देश,समाज सेवा के साथ स्काउटिंग अनुशासन से अपना कर्तव्य करना भी सिखाता है। उक्त उदगार छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित हिमालय वुड बैजएक दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने व्यक्त की।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग गतिविधियां विभिन्न कार्यक्रम और शिवरों के माध्यम से गतिशील है, चाहे प्रशिक्षण शिविर हो, हाइक हो, एडवेंचर कैंप हो या राज्यपाल अवार्ड हो। जिला स्तर से राज्य स्तर तक और राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और बच्चे बढ़ चढ़ कर सहभागी होकर अवार्ड प्राप्त कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि इस शिविर में ऑनलाइन पंजीयन,प्रगतिपथ, स्काउटिंग में होने वाले नई शिक्षा नीति के तहत विषय, राज्य पुरस्कार की तकनीकी जानकारी, स्काउटर, गाइडर विकासात्मक जानकारी, आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी,जिला स्तर पर की समस्याओं को राज्य कार्यकारिणी में रखना आदि विषय पर चर्चा हुई।छत्तीसगढ़ राज्य के 32 जिला से 200 प्रमुख डिग्रीधारी हिमालय वुड बैज स्काउटर, गाइडर, प्रशिक्षक बिलासपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए हैं।
कार्यकम का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा और राज्य संगठन आयुक्त विजय यादव ने किया वही आभार जताया राज्य सचिव कैलाश सोनी ने।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*हाथीपांव से पीड़ित राजेन्द्र सारथी का इलाज जिला चिकित्सालय में शुरू, बेहतर…- भारत संपर्क| अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर – भारत संपर्क| जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेल… – भारत संपर्क| बस्तर दशहरा के आयोजन की इस दृष्टिकोण से अभी से तैयारी करने…- भारत संपर्क| ग्रामीणों ने पंडित सहित 5 लोगों को सौंपा पुलिस को — भारत संपर्क