एक हाथ से छक्का, 11 गेंद में मैच को पलटा, धोनी ने ऐसे दिलाई CSK को जीत – भारत संपर्क

0
एक हाथ से छक्का, 11 गेंद में मैच को पलटा, धोनी ने ऐसे दिलाई CSK को जीत – भारत संपर्क

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. (फोटो क्रेडिट-PTI)
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हार का सिलसिला तोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में CSK ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अहम भूमिका निभाई और मैच जिताऊ पारी खेली. उनका साथ शिवम दूबे ने भी दिया. इन दोनों ने मिलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. धोनी ने केवल 11 गेंदों में मैच का नक्शा पलट दिया. इस जीत के बावजूद चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है.
मुश्किल समय में क्रीज पर रखा कदम
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 55 रनों की जरूरत थी. लेकिन उसके बाद धोनी ने ऐसी पारी खेली कि मैच का नक्शा ही पलट गया. उन्होंने केवल 11 गेंदों में 4 चौके और 1 छ्क्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली. धोनी ने एकमात्र छक्का एक हाथ से लगाया. उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर शिवम सिंह के साथ मिलकर 27 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी निभाई. शिवम सिंह ने 37 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली. सीएसके की 7 मैचों में यह दूसरी जीत है. लेकिन वह प्वाइट्स टेबल में अभी भी सबसे नीचे है. LSG की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.
धोनी बने प्लेयर ऑफ द मैच
LSG के खिलाफ मैच में CSK के कप्तान ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच के दौरान एक कैच, एक स्टंप और एक रनआउट किया. इसके बाद वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लगातार पांच मैचों में मिल रही हार का सिलसिला तोड़ दिया. मैच के दौरान रवींद्र जडेजा की गेंद पर CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आयुष बडोनी को स्टंपिंग कर आईपीएल में अपना 200वां शिकार किया. ऐसा करने वाले वह आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक और रिद्धिमान साहा हैं, लेकिन वे धोनी से काफी पीछे हैं. मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फुर्ती से सभी को दंग कर दिया. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान 20वें ओवर की पहली गेंद पर अब्दुल समद को चमत्कारिक रूप से आउट करके सभी को दंग कर दिया.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिस स्कूल में पढ़े हैं सलमान खान, कभी वहां पढ़ते थे सिर्फ राजघराने के बच्चे, फीस…| *पेशी के लिए न्यायालय गए दुष्कर्म के 2 आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, लापरवाही…- भारत संपर्क| श्री सोलापुरी माता पूजा, रजत जयंती वर्ष में भव्य आयोजन की…- भारत संपर्क| बस्तर दशहरा को मिले अंतरराष्ट्रीय पहचान : बस्तर दशहरा के आयोजन की इस दृष्टिकोण से अभी से तैयारी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| KKR के खिलाड़ी ने की बेईमानी की कोशिश, अंपायर ने अवैध बल्ले के साथ पकड़ा – भारत संपर्क