पोंछा लगाने की सस्ती मशीन निपटा देगी काम, ऑनलाइन मिल रहे कई ऑप्शन – भारत संपर्क

आजकल ज्यादातर लोग हाथ से या जमीन पर बैठकर पोंछा नहीं लगा पाते हैं. ऐसे में घर में अगर सफाई करनी पड़ जाए तो मुसीबत आ जाती है. घर को कैसे साफ किया जाए कुछ समझ नहीं आता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. हम आपको एक मशीन के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप बड़े से बड़े घर में भी मिनटों में पोंछा लगा सकेंगे. मार्केट में कई Automatic Wet Mopper आते हैं. ये एक ऐसा स्मार्ट डिवाइस है जो आपके फर्श को अपने-आप पोछने का काम करता है. ये आजकल के स्मार्ट होम का हिस्सा बनता जा रहा है. इससे सफाई आसान और जल्दी हो जाती है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप सस्ते में ऑनलाइन पोंछा लगाने की मशीन कहां से खरीद सकते हैं.
AGARO Electric Spin Mop
फ्लोर क्लीन करने के लिए इलेक्ट्रिक वेट मॉपर को यूज कर सकते हैं. ये कॉर्डलेस गैजेट है. जिसके जरिए आप फर्श अच्छे से क्लीन हो जाता है. ये घर के कोनों में भी आसानी से चला जाता है. इसको इस्तेमाल करने के बाद आपको थकावट नहीं होती और आपका टाइम भी बचता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ये आपको 49 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 4,057 रुपये में मिल रहा है.
VANTRO Cordless Spin Mop
ये मॉपर बेड, टेबल या किसी भी चीज के नीचे आसानी से घुसकर उस एरिया को क्लीन कर सकता है. इसमें आपको 2600mAh की बैटरी मिलती है. जो लंबे समय तक चल सकती है. इसमें एलईडी लाइट भी दी गई है. ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ ये आपको 3,999 रुपये में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
NexLev Cordless Spin Mop
ये आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएगा. इसकी कीमत भी आपके बजट में समा जाएगी. इससे घर की सफाई करने के लिए आपको केवल 3,499 रुपये ही खर्च करने होंगे. बस इसके बाद आप बिना किसी मेहनत के घर की सफाई कर सकेंगे.
आप इन मॉपर्स के अलावा दूसरी ब्रांड के मॉपर भी खरीद सकते हैं. आपको कई ऑप्शन मिल रहे हैं. जो बजट में आ सकते हैं. ऑनलाइन इन पर आपको डिस्काउंट भी मिल रहा है.