मुकेश अंबानी का बड़ा दिल, करोड़ों लोगों को 50 दिन तक फ्री मिलेगी ये सर्विस – भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी का बड़ा दिल, करोड़ों लोगों को 50 दिन तक फ्री मिलेगी ये सर्विस – भारत संपर्क
मुकेश अंबानी का बड़ा दिल, करोड़ों लोगों को 50 दिन तक फ्री मिलेगी ये सर्विस

Jio Offer: कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा?

IPL 2025 शुरू होने से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने करोड़ों यूजर्स के लिए Jio Unlimited Offer को शुरू किया था. इस ऑफर के तहत कंपनी की तरफ से जियो यूजर्स को बेहतरीन फायदे दिए जा रहे हैं. आज हम आप लोगों को बताएंगे कि कैसे मुकेश अंबानी की तरफ से आप लोगों को 50 दिन की फ्री सर्विस का फायदा मिल सकता है? इस ऑफर का फायदा कब तक उठाया जा सकता है और इस ऑफर के तहत 50 दिनों की फ्री सर्विस के अलावा और कौन-कौन से बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं?

ऐसे होगा फायदा

जियो अनलिमिटेड ऑफर का फायदा 299 रुपए और इससे ऊपर के सभी प्लान्स के साथ मिल रहा है. इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5जी डेटा, 90 दिन के लिए Jio Hotstar Premium और 50 दिनों के लिए फ्री Jio Fiber/Jio AirFiber का ट्रायल दिया जा रहा है.

जियो हॉटस्टार को आप मोबाइल और टीवी पर 4K क्वालिटी में एक्सेस कर पाएंगे. इसके अलावा 50 दिनों तक आप लोगों को 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें

कब तक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा?

रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑफर का फायदा उठाने का आज (15 अप्रैल) आखिरी दिन है. इसका मतलब अगर आज आपने इस मौके का फायदा उठा लिया तो आपको 50 दिनों के लिए फ्री ट्रायल बेनिफिट मिल जाएगा. इस ऑफर का फायदा उठाने से पहले अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नजदीकी जियो स्टोर विजिट कर आप ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Jio Unlimited Offer

(फोटो क्रेडिट- रिलायंस जियो)

ध्यान दें

अगर आप आज किसी कारण इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाते हैं तो बता दें कि आप लोग केवल 100 रुपए में 90 दिनों के लिए फ्री जियो हॉटस्टार का बेनिफिट ले सकते हैं. इस कीमत में केवल मोबाइल नहीं बल्कि आपको हॉटस्टार का बेनिफिट टीवी पर भी मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क| कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट