जूता चुराई की रस्म में 10 हजार की जिद पर विवाद… लड़की वालों ने बारात को ब… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी समारोह में जूता चुराई की रस्म से बवाल हो गया. बराती और घराती आपस में भिड़ गए. इस बीच घरातियों ने बरातियों को बंधक बना डाला. हालात इतने बिगड़े कि निकाह के कुछ समय के बाद ही दूल्हा-दुल्हन के बीच तलाक हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया, जिसके बाद बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
मामला बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र के गांव सराय आलम का है. यहां दो बहनों की बरात आई थी. एक बरात चांदपुर और दूसरी नजीबाबाद से आई. एक बरात खुशी-खुशी विदा हो गई. दूसरी बरात में जूते चुराई रस्म के दौरान पैसों को लेकर विवाद हो गया. दुल्हन पक्ष ने पूरी बरात को बंधक बना लिया. इस बीच दूल्हा और दुल्हन का निकाह हो चुका था, जो कुछ ही समय बाद तीन तलाक के मामले मे तब्दील हो गया.
निकाह तक रहा सब ठीक ठाक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव निवासी आसिफ की दो बेटियों की बरात नांगल स्थित भारत बैंक्वेबैंक्वेट हाल में आई थी. चांदपुर से आई बरात सभी रस्मों के बाद विदा हो गई. नजीबाबाद के गांव हर्षवाड़ा से आई रिजवान की बरात में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि निकाह तक सब कुछ ठीक ठाक था. उसके बाद जब जूता चुराई की रस्म हुई तो दूल्हा और दुल्हन पक्ष में कहासुनी हो गई.
जूते चुराई की रस्म से हुआ विवाद
घटना के मुताबिक, जब रिजवान की साली ने उसका जूता चुरा लिया. उसके बदले 15 हजार रुपये मांगे गए. दूल्हा पक्ष की ओर से 5 हजार रुपये दिए जा रहे थे. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. बात इतनी बढ़ी कि दुल्हन पक्ष ने बारातियों को बंधक बना लिया और उन्हें गांव ले गए. जानकारी इलाका पुलिस को हुई तो दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया. बाद में उनमें आपसी समझौता हो गया और दूल्हा-दुल्हन के बीच तलाक के बाद सभी बराती बिना दुल्हन के वापस लौट गए. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई थी.